24 साल पहले इस गाने ने बदल दी थी एक स्टार किड की जिंदगी, मिली शौहरत फिर अचानक फिल्मों से ले लिया ब्रेक, 2024 में अक्षय कुमार के साथ किया कमबैक

साल 2010 के बाद इस स्टार किड ने फिल्मी पर्दे से ब्रेक ले लिया था. करीब 14 साल बाद इसने बड़े पर्दे पर वापसी की लेकिन वो फिल्म कुछ खास नहीं चली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक गाने ने बदली जिंदगी!
नई दिल्ली:

एक्टर फरदीन खान ने साल 2001 में आई अपनी रोमांस-थ्रिलर फिल्म ‘प्यार तूने क्या किया' के गाने ‘कम्बख्त इश्क' के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया. एक्टर ने गाने के 24 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए पुरानी यादें ताजा की और बताया कि इस गाने ने उनकी जिंदगी बदल दी. इंस्टाग्राम पर गाने के वीडियो को शेयर करते हुए फरदीन खान ने कैप्शन में लिखा, “24 साल पहले, ‘प्यार तूने क्या किया' के गाने ‘कम्बख्त इश्क' ने मेरी जिंदगी को बदल कर रख दिया. यह कितना शानदार सफर रहा.”

उन्होंने आगे बताया, “मैं उन सभी का आभारी हूं जो इसका हिस्सा थे लेकिन सबसे ज्यादा आप सभी का आभारी हूं, जिन्होंने इसे सफल बनाया. आप सभी का धन्यवाद और अपना प्यार भेज रहा हूं.” कम्बख्त इश्क गाना फरदीन खान और उर्मिला मातोंडकर पर फिल्माया गया है. फरदीन खान के पोस्ट पर फैन्स ने भी खास रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा, “मेरे पसंदीदा गानों में से एक, यह वाकई एक मास्टरपीस था.” दूसरे यूजर ने कहा, “स्कूल के दिनों में यह मेरे पसंदीदा गानों में से एक था. आपने बॉलीवुड में 'लेडी किलर' की इमेज हासिल की.”

Advertisement

तीसरे यूजर ने कहा, "आपको पता नहीं है कि 90 के दशक के बच्चों के लिए इस गाने का क्या मतलब था.” 'प्यार तूने क्या किया' का गाना ‘कम्बख्त इश्क' बॉलीवुड के म्यूजिक इतिहास के सबसे शानदार और सफल ट्रैक में से एक है. गाने को आवाज आशा भोसले, सुखविंदर सिंह और सोनू निगम ने दी है, जो एनर्जेटिक धुन के साथ दर्शकों के दिलों पर आज भी राज करता है. इस गाने को संदीप चौटा ने कंपोज किया था और इसके बोल नितिन रायकवार ने लिखे थे.

Advertisement

रजत मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी 'प्यार तूने क्या किया' रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म है. इसे प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा ने किया है. फिल्म में फरदीन खान के साथ उर्मिला मातोंडकर और सोनाली कुलकर्णी लीड रोल में थीं. साल 2001 में आई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में असफल साबित हुई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan के लिए बन रहा फाइनल प्‍लान! 40 मिनट तक चली PM Modi और रक्षा मंत्री की बैठक