2000 करोड़ कमाने वाली फिल्म की ये एक्ट्रेस कभी छोड़ना चाहती एक्टिंग, प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ की कंट्रोवर्सी की रही चर्चा

दंगल फिल्‍म में गीता फोगट का रोल निभाने वाली फातिमा सना शेख आज यानी 11 जनवरी को अपना 32वां जन्‍मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. आइए जानते हैं उनके लाइफ के कुछ अन-नोन फैक्‍ट्स के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
फातिमा सना शेख ने 2000 करोड़ कमाने वाली फिल्म में किया काम
नई दिल्ली:

Fatima Sana Shaikh Birthday Special: आज यानी 11 जनवरी को दंगल फेम फातिमा सना शेख(Fatima Sana Shaikh) का बर्थडे है. इस साल दंगल गर्ल अपना 32वां जन्‍मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. अब तक उन्‍हें कई हिन्‍दी फिल्‍मों में देखा जा चुका है. हालांकि कम ही लोग जानते हैं कि फिल्‍मों में वो चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट के तौर में सबसे पहले साल 1997 में  बॉलीवुड फिल्‍म चाची 420 से एक्टिंग में नजर आई थीं. इसके बाद उन्‍होंने साल 2001 में आई फिल्‍म वन टू का फोर में भी चाइल्ड अरिस्ट के तौर पर काम किया. साल 2016 में उन्‍हें आमिर खान की फिल्‍म दंगल में इंडियन रेसलर गीता फोगट के कैरेक्‍टर निभाया, जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया. हाल ही में उन्‍हें लूडो, अजीब दास्‍तान, मॉडर्न लव मुंबई और सैम बहादुर फिल्‍म में भी देखा गया है.  

जम्मू से है नाता

वैसे तो फातिमा का जन्‍म मुंबई में साल 1992 में हुआ, लेकिन उनका गहरा संबंध जम्‍मू कश्‍मीर से हैं. दरअसल उनके पिता का नाम विपिन शर्मा है जो जम्‍मू से हैं जबकि उनकी मां का नाम राज तबस्‍सुम है जो श्रीनगर से हैं.

शादी पर नहीं विश्वास

फातिमा सना शेख ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्‍हें शादी में विश्वास नहीं है. उनका मानना है कि अगर आप किसी के साथ रहना चाहते हैं तो इसके लिए किसी डॉक्यूमेंट में लिखकर साबित करने की क्‍या जरूरत है. बता दें कि उनका नाम आमिर खान के साथ रिश्‍ते में होने को लेकर भी जुड़ चुका है.

Advertisement

फोटोग्राफी में दिलचस्पी

फातिमा सना शेख को फोटोग्राफी में बहुत दिलचस्पी है और इसका जिक्र वे कई बार कर चुकी हैं. वो इस फील्ड में काम कर चुकी है. लेकिन 'दंगल' फिल्म में काम करने का मौका मिला और उनकी एक्टिंग को सीरियसली देखा गया .

Advertisement

एक्टिंग छोड़ना चाहती थीं फातिमा

लंबे समय तक फेम ना मिलने की वजह से वह अपने एक्टिंग करियर से 15 सालों तक दूर रही और फोटोग्राफी के क्षेत्र में काम करने लगीं. लेकिन दंगल का ऑफर आया जो उनके लाइफ और करियर का टर्निंग प्वाइंट बन गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: कोलकाता ने दिल्ली को 14 रनों से हराया, नरेन-वरुण की फिरकी का चला जादू | IPL News
Topics mentioned in this article