हम सभी ने पुनर्जन्म पर बनीं फिल्में जरूर देखी होंगी. कुछ तो इतनी बेहतरीन हैं कि उन्हें बार-बार भी देख लो तब भी आप बोर नहीं हो सकते. बता दें, 80 और 90 के दशक में उन फिल्मों का काफी क्रेज था, जो पुनर्जन्म पर आधारित थी. वहीं क्या आप जानते हैं आखिर पुनर्जन्म का कॉन्सेप्ट किस फिल्म से पॉपुलर हुआ था? अगर नहीं तो यहां हम आपको उसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं. यहां हम फिल्म 'कर्ज' की बात तक रहे हैं, जो 11 जून 1980 को रिलीज हुई थी.
इस फिल्म को सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था, जिसमें ऋषि कपूर और टीना मुनीम मुख्य भूमिका में थे और सिमी गरेवाल ने कामिनी वर्मा का किरदार निभाया था, जिसे दशकों बाद आज भी याद किया जाता है. बता दें, यह फिल्म पुनर्जन्म पर आधारित थी. इस फिल्म के बाद ही फिल्म इंडस्ट्री में धड़ाके से पुनर्जन्म वाली फिल्म बनने लग गई थी. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि जब फिल्म 'कर्ज' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, उस दौरान दर्शकों के दिल पर इस फिल्म का जादू इतना नहीं चला था और यह एक एवरेज फिल्म रही थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस दिन 'कर्ज' फिल्म रिलीज हुई थी, उसके ठीक एक हफ्ते बाद ही फिरोज खान की फिल्म Qurbani ने सिनेमाघरों पर दस्तक थी. उस समय यह फिल्म काफी हिट रही थी, हालांकि इस फिल्म के रिलीज होने का सबसे ज्यादा नुकसान 'कर्ज' को उठाना पड़ा था.
फिल्म हिट ने होने पर बीमार हो गए थे ऋषि कपूर
ऋषि कपूर ने फिल्म कर्ज में मुख्य भूमिका निभाई थी और वह दिल से चाहते थे कि फिल्म सुपरहिट हो जाए. हालांकि जब उन्हें महसूस होने लगा कि फिल्म दर्शकों के दिल पर नहीं छा पाई तो उन्हें काफी दुख पहुंचा था. इस बारे में डायरेक्टर सुभाष घई ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, "जब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखाया, तब ऋषि कपूर बहुत परेशान हो गए थे. फिल्म को लेकर वह इतनी टेंशन में थे कि उनकी तबीयत बिगड़ गई थी".
कैसे 'कर्ज' बनी कल्ट क्लासिक
ये सच था कि रिलीज होने के बाद फिल्म एवरेज रही थी और दर्शकों के दिलों पर नहीं छा पाई थी, लेकिन कहते हैं कि अगर आप दिल से मेहनत करो, तो फल जरूर मिलता है. ऐसा ही चमत्कार इस फिल्म के साथ हुआ. कुछ समय बाद दर्शकों को पुनर्जन्म एंगल इतना पसंद आया कि लोग इस फिल्म के दीवाने हो गए. यही नहीं इस फिल्म के कारण इंडस्ट्री में पुनर्जन्म एंगल की फिल्म धड़ाधड़ बनने लगी थी. आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन फिल्म का रीमेक दूसरी भाषाओं में बनाया गया था. बता दें, साल 2008 में हिमेश रेशमिया ने 'कर्ज' नाम से ही इस फिल्म का रीमेक बनाया था, जिसमें उर्मिला मातोंडकर भी थी.