169 मिनट की 23 साल पुरानी इस संस्पेंस थ्रिलर को देख भूल जाएंगे दृष्यम, ट्विस्ट देख लगेगा 440 वॉट का झटका

This 169-minute 23-year-old suspense thriller movie will make you forget Drishyam : अजय देवनग की फिल्म 'दीवानगी' के 23 साल पूरे हो गए हैं, जिसे निर्देशक अनीस बज्मी ने  'दिल के बेहद करीब'बताया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
23 पुरानी इस फिल्म में विलेन बन गया हीरो
नई दिल्ली:

साल 2002 में रिलीज हुई सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'दीवानगी' ने अपनी रिलीज के 23 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर निर्देशक अनीस बाज्मी ने फिल्म को अपने दिल के करीब बताया. निर्देशक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "फिल्म 'दीवानगी' के 23 पूरे. यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब रहेगी. इसने अपने समय में सस्पेंस थ्रिलर को नए अंदाज में पेश किया था. इस खूबसूरत सफर के लिए मैं आभारी हूं." फिल्म 25 अक्टूबर साल 2002 में रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन अनीस बज्मी और निर्माण नितिन मनमोहन ने किया था.

फिल्म अपने समय में 11वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनी थी. फिल्म में अजय देवगन ने तरंग भारद्वाज नामक खलनायक का किरदार निभाया था, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस किरदार के लिए अभिनेता को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार मिला था. फिल्म में अजय देवगन के साथ अक्षय खन्ना और उर्मिला मातोंडकर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. 

सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'दीवानगी' की कहानी एक सस्पेंस से भरे ड्रामे पर आधारित है. वहीं, अक्षय खन्ना ने राज गोयल नाम के एक मशहूर क्रिमिनल लॉयर की भूमिका निभाई थी, जो कभी केस नहीं हारता.

फिल्म में अश्विन मेहता (विजयेंद्र घाटगे) के जरिए मशहूर सिंगर सरगम (उर्मिला मातोंडकर) से मिलता है. अगले ही दिन अश्विन की उनके घर में बेरहमी से हत्या हो जाती है. हत्यारे के रूप में सरगम के बचपन के दोस्त और संगीत गुरु तरंग (अजय देवगन) को अपराधी के तौर पर पकड़ा जाता है. तरंग अपनी बेगुनाही का दावा करता है और उस पर भरोसा करने वाली सरगम राज से ये केस लड़ने के लिए कहती है.

राज, तरंग से मिलने के बाद उसका बचाव करने को तैयार हो जाता है. कहानी का आगे का मोड़ दर्शकों को हैरान कर देने वाला है. फिल्म का संगीत इस्माइल दरबार ने दिया, जबकि गीत सलीम बिजनोरी और नुसरत बद्र ने लिखे.'दीवानगी' आज भी अपने सस्पेंस, शानदार अभिनय और संगीत के लिए जानी जाती है. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: अबकी बार तेजस्वी कितने दमदार? | Tejashwi Yadav | Bihar Politics | Bihar Ke Baazigar