रेड 2 समेत 8 फिल्मों को चटाई 16 करोड़ी फिल्म ने धूल, निर्देशक को भी नहीं मिली अपनी ही फिल्म की टिकट, 14 दिन से कर रही बंपर कमाई

अजय देवगन की रेड 2 समेत 8 फिल्मों को साउथ की 16 करोड़ के बजट में बनीं फिल्म टूरिस्ट फैमिली ने प्रॉफिट के मामले में पीछे छोड़ दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tourist Family Box Office Collection: टूरिस्ट फैमिली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 
नई दिल्ली:

1 मई को सिनेमाघरों में 9 फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसमें रेड 2, रेट्रो और हिट द थर्ड केस का नाम शामिल है. लेकिन बात बजट और प्रॉफिट की की जाए तो साउथ की टूरिस्ट फैमिली इन सब पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है, जिसने 16 करोड़ के बजट में 50 करोड़ पार की कमाई हासिल की है. वहीं निर्देशक अभिशन जीविंथ की हालिया रिलीज फिल्म 'टूरिस्ट फैमिली' को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इसी बीच निर्देशक ने हाल ही में बताया कि जब वह अपने परिवार के साथ फिल्म देखने के लिए थिएटर गए तो उन्हें अपनी ही फिल्म के लिए टिकट नहीं मिल पाया.

अभिशन जीविंथ ने कहा, "मैं प्रेस और मीडिया को मेरी सफल फिल्म का जश्न मनाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. आपकी समीक्षा और फिल्म देखने के बाद ही लोग फिल्म देखने के लिए थिएटर में आए. हम सभी जानते थे कि यह फिल्म सफल होगी, लेकिन सच बताऊं तो हममें से किसी ने भी यह उम्मीद नहीं की थी कि यह फिल्म इतनी सफल होगी.

Advertisement

इसके साथ ही उन्होंने एक मजेदार किस्सा भी सुनाया. उन्होंने बताया, "मैं अपने परिवार के साथ अपनी फिल्म देखने के लिए थिएटर गया था. मुझे टिकट नहीं मिल पाए. सच बताऊं तो मुझे बहुत खुशी हुई कि मुझे अपनी फिल्म के लिए टिकट नहीं मिल पाए। फिल्म सिर्फ चेन्नई में ही नहीं बल्कि हर जगह अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हम हर जगह थिएटर देखने गए. हर जगह यही स्थिति थी. पूरा परिवार रात के शो को देखने आ रहा है."

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि यह फिल्म सूर्या की 'रेट्रो' और नानी की 'हिट: द थर्ड केस' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसके बाद भी फिल्म सफल साबित हुई. फिल्म को 16 करोड़ के कम बजट में बनाया गया है, जिसने वर्ल्डवाइड 58.5 करोड़ का कलेक्शन किया है. जबकि 14 दिनों में भारत में 43.15 करोड़ का कलेक्शन है. वहीं हर दिन फिल्म की कमाई बढ़ती हुई नजर आ रही है. 

Advertisement

1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'टूरिस्ट फैमिली' एक फैमिली-ड्रामा है, जिसमें शशिकुमार और सिमरन मुख्य भूमिका में हैं. इसमें योगी बाबू, मिथुन जयशंकर, कमलेश, एमएस. भास्कर, रमेश थिलक, भगवती पेरुमल, इलांगो कुमारवेल और श्रीजा रवि समेत अन्य सितारे अहम भूमिकाओं में हैं. अरविंद विश्वनाथन इस फिल्म के सिनेमैटोग्राफर हैं, जिसका संगीत शान रहमान ने तैयार किया है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Indian Navy ने ऐसे किया Karachi Port को लाचार | Pakistan | Khabron Ki Khabar