ना पठान का बेशरम रंग ना एनिमल का अर्जन वैली, शाहरुख खान के इस 15 साल पुराने गाने ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी के गाने तुझमें रब दिखता है गाने ने बना दिया ये रिकॉर्ड

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शाहरुख खान की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी के गाने ने बनाया ये रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

साल 2023 में बेहतरीन गानों की भरमार देखने को मिली, जिसमें सॉन्ग्स पर विवाद भी हुआ. हालांकि सोशल मीडिया पर इन सभी को खूब प्यार मिला. जैसे कि पठान का बेशरम रंग और झूमे जो पठान, जवान का रमैया वस्तावैया, चलेया, वहीं गदर 2 का उड़ जा काले कावां और मैं निकला गड्डी लेके ने भी खूब धमाल मचाया. इतना ही नहीं इन दिनों एनिमल का गाना अर्जन वेली ने भी खूब धुआं उड़ा रखा है. इसी बीच एक गाना ऐसा है, जिसने यूट्यूब पर एक बिलियन व्यूज मिल गए हैं. हैरानी की बात यह है कि 15 साल पुरानी फिल्म है.   

आदित्य चोपड़ा निर्देशित ब्लॉकबस्टर रब ने बना दी जोड़ी ने 12 दिसंबर को अपनी रिलीज की पंद्रहवीं सालगिरह पर एक बड़ा मील का पत्थर हासिल किया है. आनंद गुरनानी, उपाध्यक्ष-डिजिटल और न्यू मीडिया, बताते हैं, 'हम यह बताते हुए रोमांचित हैं कि आदित्य चोपड़ा की रब ने बना दी जोड़ी का हमारा सबसे लोकप्रिय और एवरग्रीन लव सॉन्ग 'तुझ में रब दिखता है' ने 1 बिलियन यूट्यूब पर व्यूज का मील का पत्थर छू लिया है.यह उपलब्धि रब ने बना दी जोड़ी की 15वीं रिलीज सालगिरह के मौके पर हुई. यह शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और वाईआरएफ का पहला गाना है जिसने इतना बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.'

Advertisement

आनंद गुरनानी आगे कहते हैं, 'वायआरएफ में, हमारी महत्वाकांक्षा केवल अपने सिनेमा और संगीत के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने की रही है. गाने हमारे दिलों में एक बहुत ही खास जगह रखते हैं और वायआरएफ प्रत्येक गाने को पीढ़ियों तक चलने वाली खुशी और उत्साह फैलाने की दृष्टि से तैयार करता है! रब ने बना दी जोड़ी का एल्बम हमारे निरंतर प्रयास का प्रमाण है. सलीम-सुलेमान द्वारा रचित और जयदीप साहनी द्वारा लिखित, 'तुझ में रब दिखता है' एक ऐसा गीत है जिसने आज अरबों दिलों को छू लिया है और हम उनके प्यार के लिए आभारी हैं.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?