श्रीदेवी के प्यार में दीवाना था 13 साल बड़ा ये सुपरस्टार, एक साथ की 19 फिल्में, एक अपशकुन के बाद नहीं किया प्यार का इजहार

हिंदी सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी से उम्र में 13 साल बड़े इस सुपरस्टार का उन पर दिल आ गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्रीदेवी के प्यार में दीवाना था ये सुपरस्टार
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार का नाम आता है तो श्रीदेवी उस लिस्ट में टॉप पर आती हैं, जिन्होंने साउथ से करियर की शुरुआत की और बॉलीवुड में जाना माना नाम बन गईं. उनकी चालबाज, लम्हें, जुदाई और मिस्टर इंडिया जैसी फिल्में आज भी फैंस की फेवरेट हैं. वहीं आज भी उन्हें चाहने वालों की कोई कमी नहीं. लेकिन एक सुपरस्टार ऐसे थे, जिन्होंने श्रीदेवी के बेटे का किरदार निभाया. लेकिन रियल लाइफ में वह श्रीदेवी के इतने बड़े फैन थे कि उनसे शादी करना चाहते थे. इसके चलते उन्होंने एक्ट्रेस से प्यार का इजहार करने का भी मन बना लिया. लेकिन एक अपशकुन के चलते वह उनसे इजहार ए मोहब्बत नहीं कर पाए. हम बात कर रहे हैं थलाइवा के नाम से मशहूर रजनीकांत की. 

श्रीदेवी के साथ कीं हैं रजनीकांत ने 19 फिल्में

थलाइवा यानी सुपरस्टार रजनीकांत ने श्रीदेवी के साथ करीब 19 फिल्मों में काम किया है. श्रीदेवी जब महज 13 साल की थीं, तब ही वो रजनीकांत की मां का किरदार अदा कर चुकी थीं. फिल्म मूंदरू मुदिचू में रजनीकांत श्रीदेवी से उम्र में 13 साल बड़े थे, फिर भी उन्हें श्रीदेवी से प्यार हो गया था. उम्र का फासला ज्यादा होने की वजह से कई बार रजनीकांत उनके लिए बहुत प्रोटेक्टिव भी हो जाते थे. दोनों में दोस्ती भी बहुत अच्छी हो चुकी थी, जिसे रजनीकांत जल्द से जल्द शादी में भी बदलना चाहते थे.

एक अपशकुन और नहीं किया इजहार ए मोहब्बत

रजनीकांत के साथी के बालचंदर के अनुसार, जब श्रीदेवी 16 साल की ही थीं तब ही रजनीकांत ने उनसे शादी का फैसला कर लिया था. वो इसके लिए उनकी मां से बात करने को भी तैयार हो गए थे. वहीं उन्होंने श्रीदेवी के घर होने वाले गृह प्रवेश का दिन अपने प्यार का इजहार करने के लिए चुना था. रजनीकांत और के बालचंदर गृह प्रवेश के मौके पर श्रीदेवी के घर गए भी, लेकिन उसी समय बिजली गुल हो गई. इसे रजनीकांत ने अपशकुन माना और फिर बिना बात किए ही वापस लौट आए. हालांकि दोनों की दोस्ती बनी रही. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: बात-बात पर Nuclear Bombs की दुहाई देने वाले पाक के पानी पर कैसे छूटे पसीने?