नेशनल अवार्ड विनर डायरेक्टर को चोरों ने लौटाए उनके मेडल, मांगी माफी, ले गए सोना कैश, कही दिल छू लेने वाली बात

इस हफ्ते की शुरुआत में नेशनल अवार्ड विनर फिल्म डायरेक्टर साथ कुछ ऐसा हुआ जिस पर वो यकीन नहीं कर पाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चोरों ने लौटाए डायरेक्टर के मैडल
नई दिल्ली:

एक नेशनल अवार्ड विनर फिल्म डायरेक्टर के साथ कुछ ऐसा हुआ तो उनकी फिल्मों से भी ज्यादा ड्रैमेटिक था. नेशनल अवार्ड विजेता रह चुके डायरेक्टर एम मनिकंदन के घर में कुछ समय पहले चोरी हो गई थी और लाखों का माल गायब हो गया था. लेकिन इस हफ्ते की शुरुआत में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिस पर वो यकीन नहीं कर पाए. उन चोरों को उनकी मेहनत और काम को लेकिन उनका समर्पण समझ आया और वो उनका अवार्ड लौटा गए.

घर आकर लौटाए अवार्ड

पीटीआई के एक खबर के मुताबिक फिल्म डायरेक्टर एम मनिकंदन के घर से कुछ कैश, सोना और अवार्ड्स चोरी हो गए थे. लेकिन शायद चोरों का दिल पिघल गया और उन्होंने उन्हें उनकी नेशनल अवार्ड लौटा दिया. स्थानीय पुलिस के अनुसार, बीते सोमवार रात  उसिलमपट्टी, मदुरै (तमिलनाडु) में मनिकंदन के घर चोरों ने उनके अवार्ड और मेडल लौटा दे. एक पॉलिथीन बैग में उन्होंने इन चीजों को रख दिया और गायब हो गए. इन चोरों को इस बार भी कोई देख नहीं पाया.

मिले ये अवार्ड

खास बात ये है कि इस चोरों के वापस किए बैग में एक नोट भी था. नोट में लिखा था, सर, हमें माफ कर दीजिए, आपकी मेहनत आपकी है. 2014 में मनिकंदन को उनकी ऑरिजिनल तमिल फिल्म 'Kaaka Muttai' को 'बेस्ट चिल्ड्रेन्स फिल्म' का नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसके बाद 2022 में उनकी फिल्म 'Kadaisi Vivasayi' (The Last Farmer) बेस्ट तमिल फिल्म का नेशनल अवार्ड मिला.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Rohit Sharma, WPL और World Cup Final पर Jay Shah ने क्या बताया?