अपनी एक्टिंग से खौफ पैदा करने वाले इन खलनायकों में कौन है आपका फेवरेट, पहचान लिया है तो बताएं नाम

अपने बेजोड़ अभिनय के दम पर इन कलाकारों ने अपनी एक ऐसी पहचान बनाई दो कभी मिट नहीं सकती. ऐसे ही दो कलाकार हैं जिन्हें बॉलीवुड का प्राण और जीवन कहें तो गलत नहीं होगा. इसी दौर के एक और महान खलनायक थे मदन पुरी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
हिन्दी सिनेमा के पॉपुलर विलेन प्राण, जीवन और मदन पुरी
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा ने जहां कई सुपरस्टार्स दिए जिन्होंने बड़े पर्दे पर हीरो को भूमिका निभाई तो वहीं कई ऐसे महान कलाकार भी हुए जो लोगों में डर और नफरत पैदा कर सफल खलनायक साबित हुए. अपने बेजोड़ अभिनय के दम पर इन कलाकारों ने अपनी एक ऐसी पहचान बनाई दो कभी मिट नहीं सकती. ऐसे ही दो कलाकार हैं जिन्हें बॉलीवुड का प्राण और जीवन कहें तो गलत नहीं होगा. इसी दौर के एक और महान खलनायक थे मदन पुरी. 1970-80 के दशक के ये सितारे अभिनय के दम पर अपनी अमिट छाप छोड़ गए.

ट्विटर पर साझा हुई इस तस्वीर में प्राण, जीवन और मदन पुरी एक साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को साझा कर लोगों से ये जानने की कोशिश की गई है कि उनका फेवरेट कौन है. फैंस अलग-अलग भूमिकाओं के लिए इन तीनों की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'राम और श्याम' में प्राण साहब और 'अमर अकबर एंथनी' में जीवन साहब, दोनों अद्भुत और लेजंड्री हैं. हालांकि ज्यादातर लोग प्राण साहब को अपना फेवरेट विलेन बता रहे हैं.

Advertisement

प्राण हिंदी फिल्मों में आए तो हीरो बनने थे लेकिन शोहरत उन्होंने कमाया खलनायक बनकर. उनकी जिंदादिली और संजीदा मिजाज को उनके चाहने वाले हमेशा पसंद करते रहे. अपने छह दशक के करियर में प्राण ने करीब 350 फिल्में की. जिस देश में गंगा बहती है', 'शहीद', 'उपकार',  'डॉन', 'पूरब और पश्चिम', 'राम और श्याम', 'जंजीर', 'अमर अकबर एंथनी' जैसी सुपरहिट फिल्मों में प्राण का किरदार दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर रहा. कहा जाता है कि प्राण ने हिंदी फिल्मों के खलनायकों को एक अलग पहचान दी, उनकी डायलॉग डिलीवरी और उनका स्टाइल सबसे हटके था, इसी वजह से वे आज भी हिंदी फिल्म जगत के सबसे पसंदीदा खलनायकों में से एक हैं. ये उनकी अदायगी का ही जादू रहा कि दर्शक उनके रोल की वजह से उनसे डरते थे, हालांकि असल जीवन में प्राण बेहद सरल स्वभाव के थे. वहीं जीवन और मदन पुरी भी अपने खास स्टाइल की वजह से जमकर लोकप्रिय हुए हैं.

Advertisement

Richa Chadha ने कहा- NRI प्रेम कहानियों का दौर गया, महंगाई से पड़ता है फर्क

Advertisement

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं