पक्की दोस्त नहीं, पक्की दुश्मन थी ये दो सुपरस्टार्स, एक ही आदमी पर आ गया था दोनों का दिल, फिर जो हुआ...

मीना कुमारी ने अपने जमाने में शानदार हिट फिल्में दी हैं. वहीं मधुबाला अपनी एक्टिंग के साथ साथ खूबसूरती के बल पर भी बॉलीवुड पर राज कर रही थी. ये फोटो फिल्म फेयर मैगजीन में छपा था और दोनों ही एक्ट्रेस इस फोटो में बहुत प्यारी दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पक्की दोस्त नहीं, पक्की दुश्मन थी ये दो सुपरस्टार्स
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में चालीस और पचास के दशक में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हुई, जिनकी खूबसूरती और एक्टिंग के आज भी फैंस  कायल हैं. बीते जमाने की इन एक्ट्रेसेस का कुछ ऐसा चार्म था, जो आज की अभिनेत्रियों में देखने को नहीं मिलता. ये वो दौर था जब एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में बनी. इस दौर में एक्टरों के साथ साथ कई ऐसी एक्ट्रेस आईं जो अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के बल पर लोगों को दिलों पर जल्द ही राज करने लगी. आज हम उस जमाने की दो ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं. 

महान अभिनेत्रियों में होती है दोनों की गिनती

सफेद साड़ी में दिख रही दोनों एक्ट्रेस सुपरस्टार कहलाती थीं. एक दूसरे के साथ बात करते हुए हंस रही ये एक्ट्रेस मीना कुमारी और मधुबाला हैं. मीना कुमारी ने अपने जमाने में शानदार हिट फिल्में दी हैं. वहीं मधुबाला अपनी एक्टिंग के साथ साथ खूबसूरती के बल पर भी बॉलीवुड पर राज कर रही थी. ये फोटो फिल्म फेयर मैगजीन में छपा था और दोनों ही एक्ट्रेस इस फोटो में बहुत प्यारी दिख रही हैं. इनके एक्सप्रेशन को देख कर कोई भी कह सकता है कि ये दो अच्छी सहेलियां होंगी. हालांकि उनके रिश्ते बाद में खराब हो गए थे.  कहा जाता है कि एक वक्त था जब दोनों ने साथ साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. दोनों ने ही अपने हुनर के बल पर दर्शकों के दिलों पर राज किया. हालांकि शुरुआत में दोनों अच्छी सहेलियां थी लेकिन बाद में दोनों के बीच फिल्मों को लेकर प्रतिद्वंद्विता हुई.

Advertisement

नजदीकियां बनीं दुश्मन

ये भी कहा जाता है कि कमाल अमरोही को लेकर मधुबाला काफी सीरियस हो गई थी. फिल्म महल की शूटिंग के दौरान कमाल अमरोही और मधुबाला एक दूसरे के करीब आ गए थे और इसके  बाद मधुबाला ने उनसे शादी करने की इच्छा जाहिर की. लेकिन कमाल अमरोही पहले से ही शादीशुदा थे और उनकी बीवी और कोई नहीं बल्कि मीना कुमारी थी. मीना कुमारी को मधुबाला का ये रवैया अच्छा नहीं लगा और दोनों के बीच अनबन हो गई थी. हालांकि इसके अलावा दोनों की लाइफ काफी एक जैसी थी. दोनों ही काफी पॉपुलर रहीं. दोनों की मौत ही बीमारी की वजह से कम उम्र में ही हो गई और बॉलीवुड में कम ही समय में दो शानदार हीरोइनों को खो दिया.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाक समझौते पर Sachin Pilot ने क्या कहा? | NDTV India