आर्यन खान की वेब सीरीज में नजर आएंगे ये दो स्टार किड, पापा ने ही खोल दिया राज, नेटफ्लिक्स पर आएगा ये शो

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसे लेकर अब एक नया बड़ा अपडेट आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आर्यन खान की वेब सीरीज में नजर आएंगे ये दो स्टार किड
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में नया धमाका होने वाला है, क्योंकि आर्यन खान अपनी पहली वेब सीरीज के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर इसी साल रिलीज होने वाली है और इसमें सलमान खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह जैसे बड़े सितारों का कैमियो होगा. इसके साथ ही लक्ष्य और साहेर बंबा लीड रोल में होंगे. लेकिन अब नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज को लेकर जो नई बात पता चली है वह और भी चौंकाने वाली है.

हाल ही में सैफ अली खान ने बताया किया कि सारा अली खान और इब्राहिम अली खान भी आर्यन खान की वेब सीरीज का हिस्सा होंगे. वेव्स समिट 2025 में नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारांडोस के साथ बातचीत में सैफ ने बताया कि उन्होंने शो का प्रीव्यू देखा और इसे 'शानदार' बताया. सैफ ने बताया कि सारा अली खान और इब्राहिम अली खान का इस वेब सीरीज में छोटा लेकिन असरदार रोल होगा. इस तरह आर्यन खान की फिल्म दो स्टार किड्स की एंट्री हो चुकी है. 

आर्यन खान की वेब सीरीज एक ऐसे युवा की कहानी है, जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए अपने दोस्तों के साथ संघर्ष करता है. यह सीरीज न केवल बॉलीवुड की चकाचौंध को दिखाएगी, बल्कि इसके पीछे की मेहनत, चुनौतियों और सपनों को भी उजागर करेगी. आर्यन खान इसके जरिये डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख रहे हैं. वैसे पापा शाहरुख खान के साथ वो एक प्रोमो रिलीज भी कर चुके हैं जो खूब पसंद किया गया था. नेटफ्लिक्स पर जल्द रिलीज होने वाली इस सीरीज में देखना है कि पापा शाहरुख खान के साथ मिलकर आर्यन क्या चमत्कार करते हैं.

Featured Video Of The Day
Election Commission के जवाब पर Congress ने फिर किया पलटवार | Pawan Khera
Topics mentioned in this article