करिश्मा कपूर के पीछे डांस करते दिख रहे ये दो बैकग्राउंड डांसर आज हैं हिंदी फिल्मों के बड़े स्टार, करोड़ों में है नेटवर्थ

इंस्टाग्राम पर ‘माय लाइफ माय रूल्स’ नाम के हैंडल ने करिश्मा कपूर के हिट सॉन्ग का एक वीडियो शेयर किया है. इस गाने में करिश्मा कपूर ने बेहद जोश और एनर्जी के साथ डांस किया है. करिश्मा जितनी एनर्जी के साथ डांस कर रही हैं उतनी ही एनर्जी बैग्राउंड डांसर्स में भी दिखाई देती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल तो पागल है में करिश्मा कपूर, माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान लीड रोल में थे.
नई दिल्ली:

अक्सर आपने फिल्मी सितारों के स्ट्रगल के दिनों के एक्सपीरियंस के बारे में सुना होगा कि किसी ने डायरेक्टर को असिस्ट किया तो कोई सपोर्टिंग एक्टर के रूप में फिल्मों में काम कर चुका है. कुछ ऐसे सितारे भी हैं जिन्होंने कोरियोग्राफर की टीम में शामिल होकर डांस सीखा और फिर उनकी टीम के साथ बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया. करिश्मा कपूर के एक गाने में भी दो ऐसे सितारे नजर आते हैं जो कई बड़े बैनर की फिल्मों में काम कर चुके हैं. लेकिन अपने करियर की शुरुआत करने के लिए उन्हें बैकग्राउंड डांसर के रूप में भी काम करना पड़ा.

करिश्मा कपूर के पीछे दिखे दो सितारे

इंस्टाग्राम पर ‘माय लाइफ माय रूल्स' नाम के हैंडल ने करिश्मा कपूर के हिट सॉन्ग का एक वीडियो शेयर किया है. इस गाने में करिश्मा कपूर ने बेहद जोश और एनर्जी के साथ डांस किया है. करिश्मा जितनी एनर्जी के साथ डांस कर रही हैं उतनी ही एनर्जी बैग्राउंड डांसर्स में भी दिखाई देती है. अगर आप गौर से देखें तो इस वीडियो में आपको दो ऐसे डांसर दिखेंगे, जो फिल्मी पर्दे पर हीरो बन चुके हैं. ध्यान से देखने पर दूसरी लाइन में आपको शाहिद कपूर दिखाई देंगे जिनकी हवा में उड़ती जुल्फें उन्हें आसानी से पहचानने में मदद करती हैं. इसी गाने में दो लाइन और पीछे जुगल हंसराज भी नजर आते हैं.

Advertisement

इन फिल्मों में आए नजर

यह गाना फिल्म ‘दिल तो पागल है' का है. ‘ले गई ले गई...दिल ले गई ले गई' गाने में नजर आने वाले शाहिद कपूर किसी इंट्रोडक्शन के मोहताज नहीं हैं. ‘जब वी मेट', ‘उड़ता पंजाब', और ‘कबीर सिंह' जैसी फिल्मों में आप उन्हें लीड एक्टर के रूप में देख चुके हैं. दूसरी तरफ जुगल हंसराज ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. उनके नाम ‘मासूम' जैसी फिल्म दर्ज है. इसके अलावा वे यशराज बैनर की फिल्म ‘मोहब्बतें' में भी हीरो के रोल में नजर आ चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan News: राजस्थान में JCB से उल्टा लटकाकर युवक को बेरहमी से पीटा | Viral Video