दीवाली पार्टी के लिए परफेक्ट हैं ये गाने, एक बार सुन डांस किए बिना नहीं रह पाएंगे आप

Diwali party Songs: दीपावली 2025 आ गई है और अगर आप दीवाली पार्टी के लिए गानों की तलाश कर रहे हैं तो एक बार यहां नजर डालें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दीवाली पार्टी के लिए परफेक्ट हैं ये गाने
नई दिल्ली:

दीपावली का त्योहार हो और पार्टी का आयोजन न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. पार्टी में परिवार, दोस्त और करीबी लोग मिलकर साल के सबसे बड़े त्योहार दीपावली का जश्न मनाते हैं. लेकिन इस जश्न में अगर गाने ना हो तो दीवाली पार्टी फीकी नजर आती है. वहीं बात अगर बॉलीवुड के गानों की हो तो इनके बिना हर पार्टी अधूरी रहती है. आइए जानते हैं ऐसे बॉलीवुड गानों के बारे में जो दीपावली की पार्टी में चार चांद लगा देंगे.

गल्लां गूड़ियां: मशहूर निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म ‘दिल धड़कने दो' का गाना ‘गल्लां गूड़ियां' आपकी प्लेलिस्ट में जरूर होना चाहिए. यशिता शर्मा, मनीष कुमार टीपू, फरहान अख्तर, शंकर महादेवन, और सुखविंदर सिंह ने इसे गाया है. इसका संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है. यह पार्टी एंथम आपको अपने आप ही थिरकने पर मजबूर कर देगा.

आज की पार्टी: सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान' का गाना ‘आज की पार्टी' एक जोशीला गाना है जो किसी भी पार्टी या त्यौहार के लिए एकदम सही है. इस गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है और मीका सिंह ने इसे अपनी आवाज दी है.

काला चश्मा: फिल्म ‘बार-बार देखो' का यह गाना अमर अर्शी, बादशाह और नेहा कक्कड़ ने गाया है. इसे प्रेम-हरदीप ने लिखा है. ‘काला चश्मा' एक जबरदस्त ट्रैक है जो इस दिवाली पार्टी में आपकी प्लेलिस्ट के लिए एकदम सही है.

Advertisement

झिंगाट- फिल्म ‘धड़क' का गाना ‘झिंगाट' एक एनर्जेटिक डांस नंबर है जो आपकी दिवाली पार्टी के मूड को एकदम सही बना देगा. यह आपकी दिवाली पार्टी प्लेलिस्ट में जरूर होना चाहिए.

Advertisement

बिजुरिया: ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का गाना ‘बिजुरिया' दीपावली पार्टी के लिए एकदम उत्सव वाला माहौल तैयार कर देगा. सोनू निगम ने इस गाने को गाया है. इसका म्यूजिक आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा.

Advertisement

गफूर: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का गाना ‘गफूर' अपने जोशीले म्यूजिक से मूड को तुरंत पार्टी करने के लिए तैयार करने में मदद करेगा. इस गाने को आपको अपनी प्लेलिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए.

Advertisement

व्हाट झुमका: अगर आप रीमिक्स के दीवाने हैं, तो यह जबरदस्त डांस नंबर सॉन्ग आपकी प्लेलिस्ट में जरूर होना चाहिए. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का गाना ‘व्हाट झुमका' आपकी पार्टी को रॉकिंग बना देगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Diwali पर दीये जलाने को लेकर Akhilesh Yadav का विवादित बयान, मच गया सियासी बवाल