2023 में इन फिल्मों ने की 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई, एक तो है 6000 करोड़ पार, देखें लिस्ट में कहां है शाहरुख खान की पठान

कुछ फिल्में ऐसी ही हैं जिन्होंने कमाई का नया रिकॉर्ड रच दिया है. टिकट खिड़की पर बंपर कमाई करने वाली फिल्मों में हॉलीवुड की कई फिल्में शामिल हैं. हालांकि बॉलीवुड की सिर्फ एक फिल्म ऐसी है जो हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
2023 में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड की इन फिल्मों ने की ताबड़तोड़ कमाई
नई दिल्ली:

These Movies Earned More Than 1000 Crores in 2023: साल 2023 बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर रुपयों की बारिश करवा रहा है. इस साल कई ऐसी फिल्में रिलीज हुई हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. कुछ फिल्में ऐसी ही हैं जिन्होंने कमाई का नया रिकॉर्ड रच दिया है. टिकट खिड़की पर बंपर कमाई करने वाली फिल्मों में हॉलीवुड की कई फिल्में शामिल हैं. हालांकि बॉलीवुड की सिर्फ एक फिल्म ऐसी है जो हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकी. जबकि एक हॉलीवुड फिल्म ने दुनियाभर में 6 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रिकॉर्ड बनाया है.

6 हजार करोड़ से ज्यादा कमाने वाली फिल्म

बॉक्स ऑफिस पर जिसने फिल्म ने इस साल अब तक की सबसे ज्यादा कमाई की है, उस फिल्म का नाम है गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3. ये फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने 3800 करोड़ रु. की ओवरसीज कमाई की. फिल्म की वर्ल्ड वाइड कमाई देखें तो 6550 करोड़ रु तक जा पहुंची है.

इन फिल्मों ने भी मारा मैदान

इस फिल्म के अलावा हजार करोड़ रु. से ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में शामिल है फास्ट एक्स (5800 करोड़ रु वर्ल्ड वाइड), स्पाइडर मैन- एक्रोस द स्पाइडर वर्स (5650 करोड़ रु वर्ल्ड वाइड), ओपनहाइमर (5500 करोड़ रु वर्ल्ड वाइड), मिशन इंपोसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन (4090 करोड़ रु वर्ल्ड वाइड) द सुपर मारियो ब्रोज मूवीज (4000 करोड़ रु. वर्ल्ड वाइड), एंट मैन एंड द वास्प- क्वांटम (3890 करोड़ रु वर्ल्ड वाइड), ट्रांसफॉर्मर- राइज ऑफ द बीस्ट (2400 करोड़ रु वर्ल्ड वाइड), द फ्लैश (2220 करोड़ रु वर्ल्ड वाइड), इंसीडियस- द रेड डोर (1060 करोड़ रु वर्ल्ड वाइड )

Advertisement

इस इंडियन मूवी ने बनाई जगह

इस लिस्ट में सिर्फ एक ही इंडियन मूवी जगह बना सकी है. ये फिल्म है किंग खान की फिल्म पठान. पठान बनकर शाहरुख खान ने लंबे समय बाद बॉक्स ऑफिस पर वापसी की. फिल्म ने दुनियाभर में 1050.05 करोड़ रुपये की कमाई की.

Advertisement

Featured Video Of The Day
America Truck Attack: अमेरिका में आतंकवादी हमला करने वाले जब्बार का राज़ खोल रहे हैं 5 Video