इन पतियों ने अपनी स्टार वाइफ पर लुटाया करोड़ों में प्यार, वैलेंटाइन डे पर दिया रूबी नेकलेस से लेकर बुर्ज खलीफा में घर

वैलेंटाइन डे का मौका हो तो अपने लव ऑफ लाइफ को कुछ न कुछ गिफ्ट देना तो बनता है. आपको बताते हैं कौन कौन से हैं वो सेलिब्रेटी जिनके महंगे गिफ्ट के बारे में जानकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉलीवुड की हसीनाओं को मिला बेहद महंगा गिफ्ट
नई दिल्ली:

वैलेंटाइन डे का मौका हो तो अपने लव ऑफ लाइफ को कुछ न कुछ गिफ्ट देना तो बनता है. बहुत से लोग इस दिन को एक फूल देकर खास बना लेते हैं. लेकिन कुछ लोग होते हैं जो इस दिन को खास बनाने के लिए बेशकीमती तोहफे देने से भी नहीं चूकते. खासतौर से बॉलीवुड या दूसरी किसी फील्ड से जुड़ी बड़ी हस्तियां. जो अपने पार्टनर को खास फील करवाने के लिए लाखों, करोड़ों रुपये तक खर्च करने से नहीं चूकते और उन्हें नायाब गिफ्ट जरूर देते हैं. आपको बताते हैं कौन कौन से हैं वो सेलिब्रेटी जिनके महंगे गिफ्ट के बारे में जानकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी.

ऋतिक रोशन 

ऋतिक रोशन और सुजैन खान भले ही अब अलग हो चुके हों लेकिन एक जमाने में उनकी मोहब्बत एक मिसाल हुआ करती थी. जिसकी खातिर ऋतिक रोशन ने एक वैलेंटाइन डे पर सुजैन खान को एक बेशकीमती हीरे की अंगूठी गिफ्ट में दी थी.

विराट कोहली 

विराट कोहली अपनी एक्ट्रेस वाइफ के वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए बेहद खूबसूरत रूबी नेकलेस गिफ्ट कर चुके हैं.

Advertisement

निक जोनस 

देसी गर्ल के विदेशी हसबैंड उन्हें महंगे ब्रांड के नेकलेस का तोहफा दे चुके हैं. हम बात कर रहे हैं प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की. जिन्होंने प्रियंका चोपड़ा को नेकलेस सेट गिफ्ट किया था.

Advertisement

अजय देवगन 

अजय देवगन भले ही शांत नजर आते हैं लेकिन गिफ्ट देने के मामले में वो भी बेहद रोमांटिक है. अपनी वाइफ काजोल को वो लग्जरी कार गिफ्ट करते रहते हैं. वैलेंटाइन डे के मौके पर भी वो काजोल को एक महंगी कार गिफ्ट कर चुके हैं. ये कार है जर्मन लग्जरी ऑडी सेडान.

Advertisement

रणबीर कपूर 

वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को एक महंगा और खूबसूरत ब्रेसलेट गिफ्ट किया था.

Advertisement

राज कुंद्रा 

राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी को बुर्ज खलीफा में महंगे और आलीशान अपार्टमेंट का तोहफा दिया है. ये अपार्टमेंट बुर्ज खलीफा की 19वीं मंजिल पर स्थित है.

सैफ अली खान

वैलेंटाइन डे के तोहफे के रूप में सैफ अली खान ने करीना कपूर को लग्जरी सॉलिटेयर डायमंड रिंग गिफ्ट में दी थी.

Featured Video Of The Day
Parliament में सुबह से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ, देखें हंगामे की इनसाइड स्टोरी | Parliament Session