अमिताभ बच्चन ही नहीं इन 3 स्टार्स का है विदेश में घर, एक रखते हैं शाही खानदान से ताल्लुक

अपनी महंगी लाइफस्टाइल के लिए फेमस अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान जैसे बॉलीवुड सुपरस्टार्स के घर भारत में ही नहीं विदेशों में भी हैं. किसी ने स्विट्जरलैंड तो किसी ने पेरिस में आलीशान बंगला ले रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अमिताभ बच्चन के अलावा इन 3 स्टार्स का भी है विदेश में घर
नई दिल्ली:

अपनी लग्जरी और महंगी लाइफस्टाइल को लेकर फेमस कई बॉलीवुड सुपरस्टार्स के पास अकूत पैसा है. इनकी लग्जरी प्रॉपर्टी अक्सर ही चर्चा में रहती है. शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन के बंगले का नाम ही काफी पॉपुलर है. मुंबई में इन फ़िल्मी सितारों का आलीशान बंगला देखने के लिए हुजूम नज़र आता है. पर आपको बता दें कि इन सितारों का आलीशान घर न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी है. किसी ने स्विट्जरलैंड तो किसी ने पेरिस में घर खरीद रखा है. आइए जानते हैं ऐसे कौन से स्टार्स हैं, जिनका घर विदेशों में भी है.

अमिताभ बच्चन

विदेश में बंगला खरीदने वालों में पहला नाम बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन का हैं. बिग बी के पास भारत ही नहीं विदेश में भी आलीशान आशियाना है. उनका ये आलीशान बंगला पेरिस में है जिसे उन्होंने अपनी वाइफ जया बच्चन को गिफ्ट किया है.

शाहरुख खान 

इस लिस्ट में दूसरा नाम सुपरस्टार शाहरुख खान का है. शाहरुख खान का मुंबई में बना बंगला 'मन्नत' काफी चर्चा में रहता है. किंग खान के पास विदेश में एक नहीं कई बंगले हैं. उनका पहला बंगला दुबई में है. इसके अलावा सेंट्रल लंदन के पार्क लेन और लॉस एंजेलिस में भी उन्होंने अरबों की कीमत का मकान खरीद रखा है.

सैफ अली खान

पटौदी खानदान के छोटे नवाब सैफ अली खान नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखते हैं. उनकी प्रॉपर्टी मुंबई, हरियाणा और भोपाल में है. इसके अलावा विदेश में भी उन्होंने घर बनवा रखा है. सैफ अली के पास स्विट्जरलैंड में एक बेहद ही आलीशान बंगला है, जो वहां पॉश इलाके में है.

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने भी विदेश में बंगला खरीद रखा है. अक्षय कुमार ने कनाडा के टोरंटो में अपना खुद का घर खरीदा है, जो बेहद आलीशान और खूबसूरत है. टोरंटो मे अक्षय कुमार ने पूरी पहाड़ी ही खरीद रखी है. इस पर एक अपार्टमेंट और एक बंगला बना है.

Featured Video Of The Day
IPS Puran की IAS पत्नी अमनीत पर FIR, परिवार ने शव संस्कार रोका | Haryana News | IPS Death News
Topics mentioned in this article