इन फिल्मों ने बनाया आलिया को सुपरस्टार, आरआरआर, गंगूबाई से लेकर गली बॉय तक... ऑस्कर में भी गई फिल्म, ये है पूरी लिस्ट

हाल ही में बॉलीवुड की लीडिंग स्टार आलिया भट्ट ने अपना 32वां जन्मदिन मनाया. इस महीने 15 मार्च को उनका जन्मदिन था. वह सिनेमा की सुपरस्टार कही जाती हैं. उन्होंने एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ये हैं आलिया का बेस्ट फिल्में
नई दिल्ली:

हाल ही में बॉलीवुड की लीडिंग स्टार आलिया भट्ट ने अपना 32वां जन्मदिन मनाया. इस महीने 15 मार्च को उनका जन्मदिन था. वह सिनेमा की सुपरस्टार कही जाती हैं. उन्होंने एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी हैं. ऐसे में आज हम आलिया की उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने आलिया को सिनेमा का सुपरस्टार बनाया. इन  फिल्मों ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया, बल्कि इनमें दमदार प्रदर्शन के लिए आलिया को अवॉर्ड भी दिलाया. इन फिल्मों से आलिया अपने समय की सबसे ज़्यादा बैंकेबल स्टार्स में से एक बन गई हैं. आइए बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार उनकी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों पर नज़र डालें.

​1. 'आरआरआर' (2022)
आलिया ने 'आरआरआर' के साथ तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया. उन्होंने इस महाकाव्य एक्शन ड्रामा में सीता का किरदार निभाया. इसमें भारत की आज़ादी की लड़ाई को दिखाया गया.  इस फ़िल्म ने दुनिया भर में 1111.7 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की. यह अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्मों में शुमार हो गई.

 
2.  ​'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन - शिव' (2022)
पौराणिक कथाओं पर आधारित'ब्रह्मास्त्र' में आलिया ने रणबीर कपूर के किरदार शिव की प्रेमिका ईशा की भूमिका निभाई. बॉक्स ऑफ़िस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, प्रभावशाली विज़ुअल इफ़ेक्ट और स्क्रिप्ट के साथ कारण फ़िल्म ने दुनिया भर में  430 करोड़ की कमाई की. यह दुनिया भर में उनकी सबसे सफल फ़िल्मों में से एक है.

3. ​'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (2023)
यह एक  क्लासिक बॉलीवुड रोमांस फिल्म थी. आलिया फिल्म में रानी चटर्जी के रोल में थीं. उन्होंने रणवीर सिंह के साथ शानदार काम किया. फिल्म ने दुनिया भर में  346 करोड़ की कमाई की. 


4. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (2022)
गंगूबाई के रूप में आलिया ने शानदार काम किया. एक ऐसी महिला जिसने मुंबई के अंडरवर्ल्ड में  विपरीत परिस्थितियों को पार किया. फिल्म में आलिया ने अपनी मार्मिक कहानी और अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. फिल्म ने 211.5 करोड़ का कलेक्शन किया. 

5. ​'गली बॉय' (2019)
इस म्यूज़िकल ड्रामा में आलिया ने सफ़ीना का रोल प्ले किया. 'गली बॉय' को ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया था और जैसा कि बॉक्स ऑफ़िस इंडिया ने दावा किया है, इसने दुनिया भर में  235.7 करोड़ की कमाई की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump के 'Dead Economy' वाले बयान पर Rajeev Shukla ने Rahul Gandhi की बात को काटा