बॉलीवुड में कदम जमाने के लिए इन नामी एक्ट्रेसेस ने बदल लिए थे अपने असली नाम, अब इस नाम से है इनकी पहचान

फिल्मी दुनिया में नाम बदलने का चलन नया नहीं है. कई बड़ी और नामी अभिनेत्रियां भी नाम बदलकर सिल्वर स्क्रीन पर आती रही हैं. यहां हम उन्हीं अभिनेत्रियों की बात करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
बॉलीवुड में कदम जमाने के लिए इन नामी एक्ट्रेसेस ने बदल लिए थे असली नाम
नई दिल्ली:

फिल्मी दुनिया में नाम बदलने का चलन नया नहीं है. कभी यहां युसूफ खान नाम बदलकर दिलीप कुमार हो जाते हैं, तो कभी बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी स्क्रीन पर जॉनी वॉकर के नाम से पहचाने जाते हैं. शाह अब्बास खान, संजय खान बनकर धूम मचाते हैं. तो वहीं हामिद अली खान- अजीत और सैयद इश्तियाक- जगदीप के नाम से अपनी पहचान बनाते हैं. अगर आप ये सोच रहे हैं कि यही कलाकार ही नाम बदलते हैं, तो अपनी गलतफहमी दूर कर लीजिए. नाम बदलने वालों की लिस्ट में संजीव कुमार, अक्षय कुमार और जैकी श्रॉफ जैसे सितारों का नाम भी शामिल है जो पहले हरिभाई जरीवाला, राजीव भाटिया और जयकिशन काकूभाई हुआ करते थे और तो और यहां जिनका ओरिजनल नाम अजय सिंह देओल नाम हैं वो नाम बदलकर सनी देओल बन जाते हैं और विशाल देवगन नाम बदलकर अपना फिल्मी नाम अजय देवगन रख लेते हैं.  नाम बदलने का ये चलन केवल पुरुष अभिनेताओं तक सीमित नहीं है. कई बड़ी और नामी अभिनेत्रियां भी नाम बदलकर सिल्वर स्क्रीन पर आती रही हैं. यहां हम उन्हीं अभिनेत्रियों की बात करेंगे. 

मधुबाला

इस चर्चा की शुरुआत बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत कही जाने वाली अभिनेत्री से करते हैं. 'सौंदर्य की देवी' के रूप में पहचाने जाने वाली मधुबाला का असली नाम मुमताज जहां देहलवी था. मधुबाला का फिल्मों में प्रवेश तो 'बेबी मुमताज' नाम से ही हुआ था. लेकिन बाद में वो हिन्दी सिनेमा में मधुबाला के नाम से जानी गई. कहते हैं कि उन्हें नाम बदलने की सलाह उस वक्त की चर्चित अभिनेत्री देविका रानी ने दी थी और मधुबाला ये नाम उन्हें  हिन्दी के सुप्रसिद्ध कवि हरिकृष्ण प्रेमी ने दिया था. 

मीना कुमारी

ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी का असल नाम महजबीं बानो था. उनकी भी एंट्री मधुबाला की तरह ही ओरिजनल नाम के साथ एक बाल कलाकार 'बेबी महजबीं'  के रूप में हुई थी. बाद में फिल्म 'एक ही भूल' के दौरान निर्देशक विजय भट्ट ने इनका नाम बदलकर बेबी मीना कर दिया. यही बेबी मीना आगे चलकर मीना कुमारी के रूप में पहचानी गईं.

Advertisement

श्रीदेवी

अम्मा येंगर अयप्पन ये था श्रीदेवी का असली नाम. दक्षिण भारत से आई श्रीदेवी का ये नाम हिन्दी सिनेमा  को शायद सूट नहीं करता. लिहाजा वे नाम बदलकर श्रीदेवी हो गई. ये कहना गलत नहीं होगा कि श्रीदेवी ने हिन्दी सिनेमा में सफलता की नई इबारत लिख डाली.

Advertisement

रेखा

भानुरेखा ये नाम था रेखा का फिल्मों में आने से पहले. रेखा तमिल फिल्मों के जाने-माने अभिनेता जेमिनी गणेशन की बेटी हैं. लेकिन रेखा ने अपने नाम के पीछे 'गणेशन' सरनेम कभी नहीं लगाया और नाम के आगे से भानु भी हटा दिया. शायद इसके पीछे कुछ पारिवारिक कारण रहे थे. 

Advertisement

कियारा आडवाणी

कियारा का असली नाम आलिया है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में पहले से ही एक आलिया मौजूद थीं. शायद इसीलिए आलिया आडवाणी नाम बदलकर कियारा आडवाणी हो गईं और अब यही नाम इनकी पहचान है.

Advertisement

कैटरीना कैफ

कैटरीना का असली नाम Katrina Turquotte हैं. जाहिर है कि ये नाम उच्चारण में काफी कठिन है और शायद यही वजह होगी की वे कैटरीना कैफ के नाम से फिल्मों में आईं. 

मल्लिका शेरावत

मल्लिका शेरावत का असल नाम रीमा लांबा है. उनके पिता रीमा के फिल्मों में जाने के खिलाफ थे. उन्हें लगता था कि इससे उनके परिवार का नाम खराब होगा. लिहाजा मल्लिका ने बागी तेवर अपनाते हुए अपना नाम ही बदल दिया और उपनाम भी पिता के बजाय मां का इस्तेमाल करने लगीं. 

सनी लियोनी 

सनी लियोनी का असली नाम करनजीत कौर था. जाहिर है कि ये नाम इंडस्ट्री के लिए मुनासिब इतना एक्ट्रैक्टिव नहीं था, तो वे सनी लियोनी बन गई. बॉलीवुड में आने के बाद भी वे इसी नाम से पहचानी जाती हैं.

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | कविता के जरिए बाल विवाह को समाप्त करने की एक पहल!