ये सितारे शादी के बाद पति और ससुराल के साथ पहली बार मनाएंगे होली

शादी के बाद की पहली होली को लेकर सभी काफी उत्साहित होते हैं. जाहिर है कि बॉलीवुड सितारे भी इससे अछूते नहीं है. आइये जानते हैं कि इस साल कौन-कौन से स्टार्स शादी के बाद अपनी पहली होली मनाने की तैयारी में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
इन सितारों की ससुराल में मनेगी होली
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के कुछ सितारों के लिए इस बार ये होली जरा बदली-बदली सी होगी. कुछ नए चेहरे, नए रिश्तों के बीच वो रंग और गुलाल का ये त्योहार मनाएंगे. इसका ये मतलब नहीं कि पुराने रिश्ते टूट जाएंगे. बल्कि उन रिश्तों का रंग तो और भी ज्यादा गाढ़ा होगा. जब उनकी राज दुलारियां शादी की पहली होली पर खुशियों के रंग से लबरेज नजर आएंगी. कैटरीना कैफ से लेकर करिश्मा तन्ना तक ऐसे कई फिल्म स्टार्स हैं जिनकी शादी के बाद ये पहली होली है. यूं तो रिवाज है कि पहली होली लड़की अपने मायके में ही मनाती है, लेकिन सितारों की दुनिया के दस्तूर निराले ही होते हैं. इन्हीं दस्तूरों को निभाते हुए ये सितारे पहली बार नए अंदाज में मनाने वाले हैं होली.

कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी साल की सबसे चर्चित और हाई प्रोफाइल शादियों में से एक है. अपने साजन के साथ कैटरीना कैफ पहली बार होली मनाने वाली हैं. यकीनन विक्की कौशल ने अपनी दुल्हनियां के साथ ये त्योहार सेलिब्रेट करने के लिए जोरदार तैयारियां की होंगी.

यामी गौतम

अपने हस्बैंड आदित्य धर के साथ यामी गौतम भी पहली होली सेलिब्रेट करने वाली हैं. शादी के बाद से यामी गौतम जिस ट्रेडिशनल अंदाज में पति के साथ हर त्योहार सेलिब्रेट कर रही हैं और उसकी फोटोज शेयर करती हैं. उसे देखते हुए लगता है कि एक्ट्रेस होली भी जबरदस्त तरीके से मनाने वाली हैं.

पत्रलेखा राव

बंगाली अभिनेत्री पत्रलेखा इस साल बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. एनर्जेटिक राजकुमार राव जरूर अपनी इस पहली होली को यादगार बनाने के लिए तैयारियों में जुटे होंगे.

अनुष्का रंजन

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से चर्चाओं में आए आदित्य सील ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का रंजन से शादी की है. वैसे तो दोनों ने कई होलियां साथ देखी हैं लेकिन शादी के बंधन में बंधने के बाद एक दूसरे को रंगने  ये दोनों का पहला ही मौका होगा.

मौनी रॉय

छोटे और बड़े दोनों ही पर्दों पर अपने हुस्न के जलवे बिखेर चुकी मौनी रॉय अपने पति सूरज नाम्बियार के साथ होली मनाने वाली हैं. दोनों की शादी को ज्यादा वक्त नहीं बीता है. जाहिर है होली के रंगों में शादी की खूबसूरत यादों का रंग भी घुला ही होगा.

Advertisement

अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी को अभी कुछ ही समय हुआ है. शादी के बाद से ही अंकिता लोखंडे अपने पति के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रही हैं. उम्मीद यही है कि होली पर भी ये जोड़ा रंगों में रंगी कुछ तस्वीरें साझा करेगा.

करिश्मा तन्ना

पर्दे पर धमाल मचाने वाली करिश्मा तन्ना ने कुछ समय पहले ही बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग सात फेरे लिए हैं. इस होली पर भी करिश्मा तन्ना अपने पति के साथ धमाल मचाने से चूकेंगी नहीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Javed Akhtar पर सियासी जंग! जावेद अख्तर पर दीदी का बैन? | Mamta Banarjee | Shubhankar Mishra