अपनी ग्लैमरस अदाओं से पहली ही फिल्म से छा जाने वाली इन एक्ट्रेसेस का कुछ ही समय में खत्म हो गया करियर

अपने समय से आगे चलने वाली और अपनी ग्लैमरस अदाओं से सभी ध्यान खींचने वाली इन अदाकाराओं ने धमाके के साथ एंट्री तो ली लेकिन देखते ही देखते ये कब सिनेमा से गायब हो गईं, किसी को पता ही नहीं चला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धमाके से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली ये एक्ट्रेसेस जल्द ही हो गईं गुम
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हुई हैं, जिन्होंने आते ही धमाका मजा दिया. पहली ही फिल्म के साथ इन अभिनेत्रियों ने ग्लैमर की एक छवि बनाई कि दर्शक अवाक रह गए. अपने समय से आगे चलने वाली और अपनी ग्लैमरस अदाओं से सभी ध्यान खींचने वाली इन अदाकाराओं ने धमाके के साथ एंट्री तो ली लेकिन देखते ही देखते ये कब सिनेमा से गायब हो गईं, किसी को पता ही नहीं चला. बॉलीवुड में ऐसी अभिनेत्रियों की कमी नहीं रही है, आज बात उन्हीं की होगी.

उदिता गोस्वामी

अक्सर, पाप और जहर जैसी फिल्मों में अपने ग्लैमरस अंदाज की वजह से चर्चा में आईं उदिता गोस्वामी ने कम समय में बड़ा नाम बनाया लेकिन कुछ ही समय बाद वह गायब हो गईं और अब लंबे समय से वह किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं.

मल्लिका शेरावत

बात ग्लैमर की होती है तो मल्लिका शेरावत का नाम सबसे आना लाजमी है. ‘मर्डर' फिल्म तो आपको याद ही होगी. इमरान हाशमी के साथ मल्लिका की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री की जमकर चर्चा हुई. मल्लिका ने ऐसे इंटीमेट सीन्स दिए कि वह रातोंरात मशहूर हो गईं. इसके बाद भी कई ऐसी फिल्में आईं, लेकिन उनकी ये शोहरत कुछ ही दिनों की मेहमान थी, जो कब गुम हो गई पता भी नहीं चला.

तनुश्री दत्ता

‘आशिक बनाया आपने' फिल्म के टाइटल ट्रैक ने हर तरफ सुर्खियां बटोरीं. फिल्म में तनुश्री का ग्लैमरस अवतार हर किसी को चौंका गया. अपने समय से आगे रहने वाली इस अभिनेत्री ने उस वक्त खूब वाहवाही बटोरी लेकिन उनका नाम भी जल्द ही बॉलीवुड से मिट गया.

शमिता शेट्टी

फिल्म ‘मोहब्बतें' में कॉलेज स्टूडेंट के रोल में हों या फिर फिल्म ‘मेरे यार की शादी है' में आइटम नंबर शमिता शेट्टी ने भी आते ही खूब लाइमलाइट बटोरी, लेकिन ये एक्ट्रेस अपनी बहन शिल्पा शेट्टी की तरह अभी पॉपुलर नहीं हो पाईं.

Featured Video Of The Day
New Delhi Terror Alert: Delhi और Punjab Pakistan खुफिया एजेंसी और Bangladesh आतंकियों के निशाने पर