ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपनी मां को मानती हैं इंस्पिरेशन, तीसरी वाली एक्ट्रेस की मम्मी 'मिस इंडिया' की रह चुकी हैं कंटेस्टेंट

तरक्की का आसमान छू रहीं कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो किसी और को नहीं बल्कि अपनी मां को ही अपना सबसे बड़ा इंस्पिरेशन मानती हैं. आज हम ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बात कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस अपनी मां से हैं बेहद प्रभावित
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराएं जो दुनिया भर में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं और लाखों लोगों की प्रेरणा हैं, ये सफल अभिनेत्रियां भी किसी न किसी से प्रेरित जरूर हैं. तरक्की का आसमान छू रहीं कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो किसी और को नहीं बल्कि अपनी मां को ही अपना सबसे बड़ा इंस्पिरेशन मानती हैं. आज हम ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बात कर रहे हैं.

ऐश्वर्या राय
पूर्व मिस वर्ल्ड और खूबसूरती की मिसाल ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी मां वृंदा राय को अपनी प्रेरणा मानती हैं. ऐश्वर्या की मां भी हमेशा ही अपनी बेटी के लिए एक मजबूत स्तंभ की तरह खड़ी रहती हैं. उन्होंने हमेशा ऐश्वर्या राय को सपोर्ट किया है. ऐश्वर्या कई बार बोल चुकी हैं कि उनकी सफलता के पीछे उनकी मां का बहुत बड़ा योगदान है.

दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. दीपिका भी अपने करियर के साथ ही अपने व्यक्तित्व की खूबसूरती का श्रेय भी अपनी मां उज्ज्वला पादुकोण को देती हैं. दीपिका ने हमेशा ही मां को अपना इंस्पिरेशन माना है. दीपिका पादुकोण कहती हैं कि मां ने उन्हें खूब मेहनत करना और खुद पर भरोसा रखना सिखाया है.

शनाया कपूर
करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म बेधड़क से अपने करियर की शुरुआत करने जा रहीं एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर भी अपनी मां को अपना इंस्पिरेशन माना करती हैं. महीप 1993 में मिस इंडिया कॉन्टेस्ट की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. 


प्रियंका चोपड़ा
इंटरनेशनल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा का नाम भी ऐसी अभिनेत्रियों में शामिल है जो अपनी मां को अपनी प्रेरणा मानती हैं. प्रियंका की मां डॉ. मधु चोपड़ा उनके लिए हर कदम पर खड़ी रहती हैं. प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस में भी उनकी मां हाथ बंटाती है. मां को अपनी सफलता का श्रेय देने वाली प्रियंका उनसे बेहद करीब हैं.

आलिया भट्ट 
आलिया भट्ट अपनी मां सोनी राजदान से बहुत ज्यादा प्यार करती हैं और उन्हें अपनी सफलता के लिए जिम्मेदार मानती हैं. दोनों मां-बेटी अक्सर साथ देखी जाती हैं और दोनों एक साथ बेहद खूबसूरत दिखती हैं.
 

Featured Video Of The Day
Constitution Amendment Bill | संविधान संशोधन विधेयक पर क्या बोली JDU, RJD और Congress?