फोटो में दिख रही इन हसीनाओं का एक समय में बॉलीवुड पर चलता था राज, पहचाना नाम तो कहलाएंगे सुपरस्टार

फोटो में दिख रही चारों खूबसूरत हसीनाएं एक समय में फैंस के दिलों की धड़कन रह चुकी हैं. इन चारों का बॉलीवुड पर राज चलता था और इन्होंने एक से बढ़कर यादगार फिल्में दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
फोटो में दिख रही इन हसिनाओं को एक समय में बॉलीवुड पर चलता था राज
नई दिल्ली:

फोटो में दिख रही चारों खूबसूरत हसीनाएं एक समय में फैंस के दिलों की धड़कन रह चुकी हैं. इन चारों का बॉलीवुड पर राज चलता था और इन्होंने एक से बढ़कर यादगार फिल्में दी हैं. फोटो में सबसे पहले ग्रीन साड़ी में माला सिन्हा हैं, दूसरे नंबर पर प्रिंटेड सूट और पिंक दुपट्टे में चांद उस्मानी हैं और तीसरे नंबर पर येलो शर्ट और रेड पैंट पहने हुए एक्ट्रेस जबीन जलील हैं, वहीं चौथे नंबर पर एक्ट्रेस वहीदा रहमान हैं.

ये सभी एक्ट्रेस आपस में अच्छी सहेलियां थीं. माला सिन्हा ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी. माला सिन्हा नेपाली-भारतीय हैं और उन्होंने हिन्दी के अलावा बंगला और नेपाली फिल्मों में भी काम किया है. वे अपनी प्रतिभा और सुन्दरता दोनों के लिए उस दौर में सराही गईं. 1950 से 1970 तक उन्होंने इंडस्ट्री पर राज किया. चांद उस्मानी ने भी उस दौर में कुछ फिल्मों में यादगार रोल किए. 1969 में आई फिल्म आदमी और इंसान के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. उन्होंने आन मिलो सजना के डायरेक्टर मुकुल दत्त से शादी की. उन्होंने शम्मी कपूर के साथ फिल्म जीवन ज्योति से डेब्यू किया था. 

वहीं एक्ट्रेस जबीन जलील भी अपने दौर की बेहतरीन एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उन्होंने अनगिनत फिल्मों में काम किया. वह नई दिल्ली, रात के राही, रागिनी, बेदर्द जमाना क्या जाने, पंचायत, बंटवारा, कातिल कौन, जग्गा डाकू, खिलाड़ी, जिंगारो जैसी कई हिंदी फिल्मों में दिखाई दीं. उन्होंने अपने करियर में कुल 23 हिंदी और चार पंजाबी फिल्मों में काम किया.

चौथे नंबर में ब्लू साड़ी में मुस्करा रही हसीना कोई और नहीं, एक्ट्रेस वहीदा रहमान हैं. वहीदा रहमान ने तेलुगु, तमिल और बंगाली फिल्मों में काम किया. वह 1950, 1960 और 1970 के दशक की शुरुआत तक इंडस्ट्री पर राज कर चुकी हैं. उनके बेहतरीन काम के लिए उन्हें फिल्मफेयर, लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए दो फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुके हैं. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Iran Protest: ईरान में करेंसी धड़ाम, इतनी महंगी हुई चीजें!