Birthday Special: माधुरी दीक्षित के 10 सुपरहिट गाने, जिसके बाद एक्ट्रेस ने पाई थी जबरदस्त सफलता

बॉलीवुड की 'धक धक गर्ल' माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) आज अपना 54वां जन्मदिन मना रही हैं. फैंस के साथ सेलेब्स भी उन्हें जन्मदिन की जमकर बधाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने मनाया 54वां जन्मदिन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री की 'धक-धक गर्ल' यानी कि माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) 15 मई को अपना 54वां जन्मदिन मना रही हैं. माधुरी का जन्म 1964 में मुंबई में हुआ था. वे मराठी ब्राहम्ण परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने तीन साल की उम्र से ही डांस सीखना शुरू कर दिया था. इसके बाद जैसे ही उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा, एक के बाद एक हिट फिल्मों और गानों की झड़ी लगा दी. माधुरी (Madhuri Dixit Birthday) दीक्षित की पहली डेब्यू फिल्म साल 1984 में आई 'अबोध' थी. वैसे तो माधुरी (Madhuri Dixit Songs) के कई गानों ने बड़े पर्दे पर धूम मचाई है और दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया है, ऐसे में आज इस खास दिन पर हम आपको उनके 10 ऐसे गानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने उन्हें खूब सफलता दिलाई थी. 

1- सुनिधी चौहान द्वारा गाया गया गाना 'आजा नच ले' ने बड़े पर्दे पर धूम मचा दी थी. फिल्म 'आजा नाच ले' साल 2007 में रिलीज हुई थी. आदित्य चोपड़ा की इस फिल्म में माधुरी (Madhuri Dixit Birthday Special) का इस गाने पर डांस काबिले तारीफ था. यह गाना बजते ही आज भी लोगों के पैर थिरकने लगते हैं. 

2- साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'देवदास' की छाप आज भी लोगों के दिलों में है. संजय लीला भंसाली की फिल्म के डायलॉग और डांस आज भी लोगों को याद हैं. फिल्म में माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया गाना 'मार डाला' में उनके अंदाज और एक्सप्रेशन ने लोगों के दिलों में माधुरी की एक अलग जगह बना दी थी. 

Advertisement


3-1995 में रिलीज हुई फिल्म 'याराना' का गाना 'मेरा पिया घर आया' आज भी लोगों का फेवरेट है. इस गाने के साथ ही माधुरी के डांस मूव्स काफी पॉपुलर हुए थे. 

Advertisement

4- फिल्म 'लज्जा' का गाना 'बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल' में माधुरी का गजब का अंदाज देखने को मिला था. यह फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और अजय देवगन भी नजर आये थे. 

Advertisement

6- साल 1992 में रिलीज हुई अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'बेटा' का गाना 'धक धक करने लगा' अभी तक का सबसे रोमांटिक गाना है. माधुरी के इस गाने ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था.

Advertisement

7- माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान की 'अंजाम' साल 1994 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का गाना 'चने के खेत में' लोगों ने काफी पसंद किया था. आज भी शादी या पार्टी में लोग इस गाने पर थिरकना पसंद करते हैं.

8- संजय कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म राजा का गाना 'अखियां मिलाऊं कभी अखियां चुराऊं' ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था. इस गाने के डांस मूव्स लोगों को काफी पसंद आये थे. 


9- 'खलनायक' फिल्म का गाना 'चोली के पीछे क्या है' में माधुरी के कातिलाना अंदाज ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. आज  भी इस गाने के स्टेप्स लोग फॉलो करते हैं. साल 1993 में आया यह गाना हिट साबित हुआ था. 

10- माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का मोस्ट पॉपुलर गाना 'एक दो तीन' एवरग्रीन है. यह गाना बजते ही आज भी लोग डांस करने लगते हैं. इस गाने में माधुरी दीक्षित के डांस स्टेप्स कमाल के हैं.  

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?