World TB Day 2025: इन एक्टर्स ने दी टीबी को मात, अमिताभ बच्चन ने जब बताया कैसा हुआ था उनका हाल 

TB day 2025: टीबी (ट्यूबरकुलोसिस) से अमिताभ बच्चन ने प्रशंसकों को आगाह करते हुए कहा था कि अगर उन्हें यह बीमारी हो सकती है तो...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
World Tuberculosis Day 2025: अमिताभ बच्चन को भी हो चुकी है टीबी
नई दिल्ली:

TB day 2025: टीबी (ट्यूबरकुलोसिस) या क्षय रोग एक ऐसी बीमारी है, जो फेफड़े को अपनी जकड़ में ले लेती है. इससे कई लोग प्रभावित होते हैं. इसी के चलते लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस (World TB Day) के रूप में मनाया जाता है. फिल्म जगत के सितारे केवल मनोरंजन करने में ही आगे नहीं हैं बल्कि वह किसी समस्या को लेकर भी फैंस को सतर्क करते नजर आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीबी को मात देने वाले सितारों के बारे में. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन समेत अन्य सितारों का नाम शामिल है.  

अमिताभ बच्चन- ‘सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन पर्दे पर दुश्मनों को खूब पटखनी देते हैं. इसी तरह वह टीबी को भी पटखनी दे चुके हैं. एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया था कि साल 2000 में उन्हें पता चला था कि उन्हें टीबी हो गया है. वह पहले तो थोड़ा घबरा गए थे, मगर उन्होंने समय रहते दवा ली और सावधानी रखी और एकदम ठीक हो गए.

अमिताभ बच्चन ने प्रशंसकों को आगाह करते हुए कहा था कि अगर उन्हें यह बीमारी हो सकती है तो किसी को भी हो सकती है. टीवी का रोगी दवा लेने में कोई लापरवाही ना करे तो वह आराम से काम कर सकता है और जल्द बीमारी से उबर सकता है. टीबी से राहत दिलाने के लिए अमिताभ बच्चन अभियान के लिए ब्रांड एंबेसडर के तौर पर जुड़ चुके हैं.

Advertisement

पूजा डडवाल- अभिनेत्री पूजा डडवाल भले ही आज के समय में फिल्मी दुनिया से गायब हैं, मगर एक समय था जब वह सलमान खान के साथ भी काम की थीं. उन्होंने घर बसाने के फैसले के साथ फिल्मी दुनिया को बाय-बाय बोल दिया था और शादी कर ली, फिर वह पति के साथ गोवा चली गईं और वहीं पर बस गईं। पूजा को साल 2018 में पता चला कि उन्हें टीबी हो गया है.

Advertisement

पूजा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह समय उनके लिए बहुत खराब था. उस वक्त उनके पास ना तो परिवार था ना नौकरी, ना घर, ना पैसे. बीमारी से बाहर आने में सलमान खान ने उनका काफी साथ दिया. पूजा अब टीबी से पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं. वह प्रशंसकों को टीबी को हल्के में ना लेने की आग्रह करतीं और सतर्क करतीं नजर आती हैं.

Advertisement

ऐश्वर्या सखूजा- ‘सास बिना ससुराल' समेत कई शो में काम कर चुकीं टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या सखूजा भी टीबी की चपेट में आ चुकी हैं. टीवी के अलावा वह डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए' में अपने पति रोहित नाग के साथ भाग ले चुकी हैं. सखूजा ने बताया था कि जब उन्हें पता चला था कि वह टीबी की मरीज हैं तो घबरा गई थीं. हालांकि, उनके परिवार और शो के कलाकारों और उनके दोस्तों ने उनका बहुत साथ दिया, जो रोग से उबरने में फायदेमंद रहा.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Home Scheme Fraud: Builders ने तोड़ा सपना, Home Buyers को कब मिलेगा इंसाफ? | NDTV की मुहिम
Topics mentioned in this article