बॉलीवुड में 50 साल से ज्यादा काम कर चुके ये 9 सुपरस्टार्स, खेली सबसे लंबी पारी, एक तो 87 की Age में भी दे रहे हैं हिट

बॉलीवुड में कई ऐसे सुपरस्टार रहे हैं, जिन्होंने 50 सालों से ज्यादा समय तक राज किया. उनकी एक-एक फिल्मों को दर्शकों से खूब प्यार मिला. इन्हीं में से एक एक्टर तो ऐसे भी हैं, जो आज भी एक्टिव हैं और एक से बढ़कर एक हिट दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
बॉलीवुड में 50 साल से ज्यादा काम कर चुके ये 9 सुपरस्टार्स, खेली सबसे लंबी पारी, एक तो 87 की Age में भी दे रहे हैं हिट
50 साल से ज्यादा बॉलीवुड में काम कर चुके ये सुपरस्टार्स
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बॉलीवुड में लंबे समय तक काम कर चुके हैं एक्टर्स
  • धर्मेंद्र 87 की उम्र में भी हिट फिल्में दे रहे हैं
  • अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में अब तक एक्टिव हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में टिकना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. हर साल बड़ी संख्या में एक्टर बनने का सपना लिए लोग मायानगरी पहुंचते हैं लेकिन उनमें से इक्का-दुक्का ही फिल्मों में काम करते हैं और अपना अलग मुकाम बनाते हैं. कई एक्टर-एक्ट्रेस ऐसे भी होते हैं, जो शुरुआत में तो हिट देते हैं लेकिन बाद में सिल्वर स्क्रीन से गायब हो जाते हैं. जबकि कुछ ऐसे भी एक्टर हैं, जो पांच दशक यानी 50 सालों तक एकछत्र राज करते रहते हैं. ऐसे ही 12 एक्टर्स के बारें में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 50 साल से ज्यादा बॉलीवुड में काम किया. एक तो 87 साल की एज में आज भी हिट दे रहे हैं. 

अशोक कुमार (1934 से 1997)

फेसम बॉलीवुड एक्टर अशोक कुमार, जिन्हें दादामोनी नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने 63 साल तक सिल्वर स्क्रीन पर राज किया. इस दौरान उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्में की. अशोक कुमार ऐसे सुपरस्टार में से एक हैं, जिन्होंने पूरे करियर में लीड रोल ही प्ले किया. 1936 से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'जीवन नैया' से की. हालांकि, उन्हें पहचान मिली 1936 में आई फिल्म 'अछूत कन्या'से. दादा साहब फाल्के और पद्म भूषण से सम्मानित अशोक कुमार का 2001 में 90 साल की उम्र में निधन हो गया था.

अमिताभ बच्चन (1969 से आज तक)

बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन के बारें में कुछ भी बताने की जरुरत नहीं है. 1969 में 'सात हिंदुस्तानी' फिल्म से करियर की शुरुआत करने वाले बिग बी की कई फिल्में फ्लॉप रही लेकिन 1973 में 'जंजीर' में उनका जलवा देखने को मिला और फिर उनकी एक-एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने लगी. अमिताभ बच्चन 5 दशक से ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और उनका गजब का रुतबा है.

Advertisement

धर्मेंद्र (1960 से आज तक)

हिंदी सिनेमा के 'ही-मैन' धर्मेंद्र का नाम भी उन एक्टर्स में है, जिनका फिल्मी करियर काफी लंबा है. 60 साल से ज्यादा के करियर में धर्मेंद्र ने 300 से ज्यादा फिल्में की हैं. 1960 में 'कुम कुम' से उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत की और आज भी एक्टिव हैं. 

Advertisement

देव आनंद (1946 से 2011)

देव आनंद हिंदी सिनेमा के सबसे सफल एक्टर्स में से एक हैं. उनका स्टारडम देखते ही बनता था. 6 दशक से ज्यादा के करियर में उन्होंने 150 से ज्यादा फिल्में की. उन्हें 'एवरग्रीन हीरो' कहा जाता था. भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए 2001 में उन्हें पद्म भूषण और 2002 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

Advertisement

शम्मी कपूर (1948 से 2011)

एक्टर पृथ्वीराज कपूर के बेटे शम्मी कपूर का नाम भी सफल एक्टर्स में आता है. 1953 में छह रिलीज के साथ उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. उनकी सभी फिल्में फ्लॉप रही. इसके बाद 1957 में आई 'तुमसा नहीं देखा' से उन्हें स्टाइलिश प्लेबॉय और डांसर के तौर पर पहचान मिली. 6 दशक के लंबे करियर में शम्मी कपूर ने 100 से ज्यादा फिल्में की. 1995 में उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

Advertisement

भगवान दादा (1931 से 1996)

हिंदी सिनेमा के सबसे टैलेंटेड एक्टर-डायरेक्टर में से एक भगवान आबाजी पलव को भगवान दादा या मास्टर भगवान के नाम से पहचान मिली थी. 60 साल से ज्यादा समय तक उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर राज किया. 1931 में मूक फिल्म 'बेवफा आशिक' से करियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने काफी लंबी पारी खेली. 

प्राण (1940 से 2007)

सबसे मशहूर विलेन में से एक प्राण ने जब करियर की शुरुआत की थी, तब कुछ फिल्मों में लीड रोल प्ले करते आए. इसके बाद कई फिल्मों में खलनायक बने और बॉलीवुड में छा गए. 65 साल से ज्यादा के करियर में उन्होंने 350 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग की. भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए 2012 में पद्म भूषण और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से प्राण को सम्मानित किया गया.

प्रेम चोपड़ा 

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और खलनायक प्रेम चोपड़ा ने फिल्म इंडस्ट्री में 60 साल से ज्यादा समय बिताया है. इस दौरान उन्होंने 350 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग की. उपकार (1967), दो रास्ते (1969), पूरब और पश्चिम (1970), कटी पतंग (1970), कीमत (1973), अजनबी (1974), प्रेम नगर (1974), सोना (1975), क्रांति (1981), ऊंचे लोग (1985) और फूल बने अंगारे (1991) जैसी उनकी कुछ हिट फिल्में हैं.

ऋषि कपूर (1970 से 2020)

सुपरस्टार राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर सबसे सफल एक्टर में से एक रहे हैं. एक समय उनका बॉक्स ऑफिस पर जलवा हुआ करता था. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले ऋषि कपूर को पहली ही फिल्म 'मेरा नाम जोकर' (1970) के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला. जब बड़े हुए तो डिंपल कपाड़िया के साथ रोमांटिक ड्रामा 'बॉबी' (1973) से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की. उसी साल बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दीं. 50 से ज्यादा समय तक बॉलीवुड में एक्टिव रहें और 150 से ज्यादा फिल्में कीं.

Featured Video Of The Day
Mohammed Shami Ex Wife Revealation: मै Model थी शमी ने मुझसे जबरदस्ती ये कराया: Hasin Jahan
Topics mentioned in this article