इस महीने स्ट्रीमिंग के लिए तैयार हैं ये 8 फिल्में और वेब सीरीज, द फेम गेम से माधुरी दीक्षित भी कर ही हैं डिजिटल डेब्यू

इस महीने धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित और एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दासानी अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं तो वहीं दीपिका पादुकोण और अनन्या सिंह स्टारर गहराइयां भी स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
द फेम गेम से माधुरी दीक्षित डिजिटल डेब्यू कर ही हैं
नई दिल्ली:

ओटीटी प्लेटफार्मों पर इस साल यूजर्स को बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा. इस महीने रिलीज होने वाले सभी फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जो ओटीटी प्लेटफार्मों पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार हैं.  इस महीने धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित और एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दासानी अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं तो वहीं दीपिका पादुकोण और अनन्या सिंह स्टारर गहराइयां भी स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. यानी यूजर्स को इस महीने काफी कुछ देखने को मिलेगा. आइए एक नजर डालते हैं नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी5 और एमएक्स प्लेयर पर फरवरी 2022 में रिलीज हो रही हैं कौन सी फिल्में और वेब सीरीज...

Netflix पर लूप लापेटा 

4 फरवरी को पर आकाश भाटिया स्टारर लूप लपेटा स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. इसमें तापसी पन्नू एक ऐसी महिला के रोल में हैं, जो एक मुश्किल स्थिति में है. उसे अपने बॉयफ्रेंड ताहिर राज भसीन को अंडरवर्ल्ड से बचाना है और इसके लिए उसके पास टाइम बहुत कम है. इसमें दिब्येंदु भट्टाचार्य और श्रेया धनवंतरी भी नजर आएंगे.

माधुरी दीक्षित की द फेम गेम 

द फेम गेम से माधुरी दीक्षित अपनी डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. द फेम गेम की कहानी बॉलीवुड आइकन अनामिका आनंद की है, जिसके पास सब कुछ है. चकाचौंध, ग्लैमर और फेम की दुनिया में वह रियल है या एक मुखौटा. यही इसकी कहानी है. इसे बिजॉय नांबियार और करिश्मा कोहली ने डायरेक्ट किया है. यह  25 फरवरी को स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. संजय कपूर, मानव कौल, सुहासिनी मुले, लक्षवीर सरन और मुस्कान जाफरी भी इसमें नजर आएंगे हैं.

Advertisement
Advertisement

रणवीर सिंह स्टारर 83  

रणवीर सिंह की स्पोर्ट्स ड्रामा 83 इसी महीने नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. 83 वर्ष 1983 के विश्व कप में कपिल देव के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है. यह पूरे बॉलीवुड अंदाज में सॉन्ग्स, डांस, ड्रामा से भरपूर है. 

Advertisement

ZEE5 पर मिथ्या

साइकोलॉजिकल थ्रिलर मिथ्या 11 फरवरी को स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. इससे भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दासानी डेब्यू कर रही हैं. माना जा रहा है कि यह 2019 की ब्रिटिश सीरीज चीट से प्रेरित है. दार्जिलिंग में में शूट हुई इस सीरीज में हिंदी साहित्य की प्रोफेसर जूही यानी हुमा और उनकी छात्रा रिया यानी अवंतिका के बीच इसमें साइकोलॉजिकल वॉर दिखाया जाएगा. 

Advertisement

बॉबी देओल स्टारर लव हॉस्टल

यह 18 फरवरी को स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. लव हॉस्टल में सान्या मल्होत्रा, विक्रांत मैसी और बॉबी देओल लीड रोल में हैं. यह एक कपल की कहानी है. 

सुतलियां

यह 25 फरवरी को स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. यह फैमिली ड्रामा पर आधारित है. इसमें इमोशन और हल्की फुल्की कॉमेडी देखने को मिलेगा. सुतलियान को टॉयलेट: एक प्रेम कथा फेम नारायण सिंह  ने डायरेक्ट किया है. आयशा रजा, शिव पंडित, विवान शाह और प्लाबिता ठाकुर इसमें लीड रोल में हैं.  

डिज्नी प्लस हॉटस्टार  पर द ग्रेट इंडियन मर्डर

यह 4 फरवरी  को स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. डीसीपी सुधा भारद्वाज यानी ऋचा चड्ढा और सीबीआई अधिकारी सूरज यादव यानी प्रतीक गांधी को एक मंत्री आशुतोष राणा के बेटे की मौत की जांच करनी है.  यह राइटर विकास स्वरूप के नॉवेल सिक्स सस्पेक्ट्स पर आधारित है.

अमेजन प्राइम पर गहराइयां

यह 11 फरवरी को स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. गहराइयां आज के रिलेशनशिप पर आधारित है. इसमें दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा मेन लीड में हैं.  
 

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines Of The Day: Tral एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर | Jammu Kashmir Encounter