एक सफल और खुशहाल शादी के लिए दो लोगों की जरूरत होती है. कई शादियां जिंदगी भर चलती हैं लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जो एक समय बाद बिखरने लगते हैं. ऐसा लगता है प्यार खत्म हो रहा है मनमुटाव शुरू होने लगते हैं इसका नतीजा होता है तलाक. दुर्भाग्य से हमारी बॉलीवुड हस्तियां भी इस दौर से गुजरी हैं. जहां कई लोगों को दोबारा प्यार मिला और उन्होंने दूसरी शादी कर ली वहीं कुछ हस्तियां ऐसी भी हैं जिन्होंने एक शादी टूटने के बाद कभी दोबारा घर नहीं बसाया. आज हम ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेज के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपने पार्टनर से तलाक के बाद सिंगल रहने का फैसला किया. इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं हो सकता है कि इनमें कुछ नाम छूट भी गए हों.
1. अमृता सिंह- सैफ अली खान ने 1991 में अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ खुद से 12 साल बड़ी अमृता सिंह से गुपचुप शादी कर ली. इस जोड़े को दो खूबसूरत बच्चे हुए और 13 साल की शादी में सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन 2004 में ये शादी टूट गई. इसके बाद अमृता ने दोबारा शादी नहीं की.
2. करिश्मा कपूर- करिश्मा कपूर ने 2003 में अपने बचपन के दोस्त संजय कपूर से एक ग्रैंड शादी की. शुरुआत में तो सब ठीक रहा और इस कपल को दो बच्चे भी हुए लेकिन कुछ साल बाद उनके रिश्ते में गड़बड़ की खबरें आने लगीं और सार्वजनिक रूप से एक दूसरे पर कई आरोप-प्रत्यारोप के बाद 2016 में तलाक ले लिया.
3. रीना दत्ता- आमिर खान और रीना ने 1986 में अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की, लेकिन 16 साल साथ रहने और दो बच्चों के बाद, 2002 में दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया. तलाक की वजह टेम्परामेंटल डिफ्रेंस बताए.
4. जेनिफर विंगेट- करण सिंह ग्रोवर ने एक बार नहीं बल्कि तीन बार शादी की. सबसे पहले 2008 में श्रद्धा निगम से और 2009 में तलाक हो गया. इसके बाद एक्टर ने 2012 में जेनिफर से शादी की लेकिन चार साल साथ रहने के बाद, उन्होंने एक्ट्रेस बिपाशा बसु के लिए जेनिफर को तलाक दे दिया जिनसे उन्होंने 2016 में शादी की. हालांकि जेनिफर अभी सिंगल ही हैं.
5. पूजा बेदी- पूजा और फरहान फर्नीचरवाला 1994 में एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए और शादी कर ली लेकिन दो बच्चों और कुछ सालों के अच्छे समय के बाद, उनकी शादीशुदा जिंदगी बिखर गई. 2003 में यह कपल कानूनी तौर पर अलग हो गया. फरहान ने 2010 में अभिनेता फिरोज खान की बेटी फातिमा से शादी कर ली, जबकि पूजा ने सिंगल रहना बेहतर समझा.
6. मलाइका अरोड़- अरबाज खान की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ ने भी रिश्ता टूटने के बाद दोबारा शादी नहीं की. अरबाज के साथ मिलकर बेटे अरहान की कोपेरेंटिंग की लेकिन शादी को लेकर अभी तक नहीं सोचा.
7. संगीता बिजलानी- सलमान खान की पॉपुलर एक्स गर्लफ्रेंड रहीं संगीता ने मोहम्मद अजहरुद्दी से तलाक के बाद दोबारा शादी करने की नहीं सोची.
8. मनीषा कोइराला- 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस मनीषा ने साल 2010 में नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की लेकिन ये शादी 2012 में ही टूट गई. तलाक के बाद मनीषा ने दोबारा शादी नहीं की.