फ्लॉप हैं क्रिकेट पर बनीं ये 7 फिल्में, एक तो 33 साल है पुरानी, क्या आपको पता है नाम

भारतीय सिनेमा और भारतीय क्रिकेट इन दो चीजों का बहुत गहरा संबंध है. ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं 7 ऐसी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जो बनी तो क्रिकेट पर लेकिन क्रिकेट के साथ जस्टिफाई नहीं कर पाई.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
क्रिकेट पर बनीं ये 7 फिल्में हैं फ्लॉप
नई दिल्ली:

Films Based On Cricket: भारत में दो चीज ऐसी हैं जिसे सबसे ज्यादा क्रेज के साथ देखा जाता है, पहला क्रिकेट और दूसरा बॉलीवुड फ़िल्में. इनका फैन बेस एक अलग लेवल का है और दोनों का कनेक्शन भी बहुत स्ट्रॉन्ग है. कई फेमस क्रिकेटर्स ने बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस के साथ शादी की और अपनी जिंदगी खुशहाल तरीके से बिता रहे हैं. इतना ही नहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई फिल्म मेकर्स ने क्रिकेट के ऊपर फिल्में भी बनाईं, जो बड़ी ब्लॉकबस्टर भी रहीं, लेकिन कुछ फिल्में फिसड्डी साबित हुई. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं उन 7 मूवी के बारे में जो क्रिकेट को जस्टिफाई नहीं कर पाईं. 

विक्ट्री

हरमन बावेजा की फिल्म विक्ट्री भी क्रिकेट पर बनाई हुई एक फिल्म थी, जिसमें क्रिकेटर के स्ट्रगल को दिखाया गया, लेकिन ये फिल्म भी क्रिकेट के साथ पूरी तरह से जस्टिफाई नहीं कर पाई और बड़े पर्दे पर डिजास्टर साबित हुई.

दिल बोले हडिप्पा

शाहिद कपूर और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म दिल बोले हड़िप्पा भी पूरी तरह से क्रिकेट पर केंद्रित फिल्म थी, जिसमें रानी मुखर्जी लड़की होने के बावजूद लड़का होकर क्रिकेट खेलती थीं. लेकिन यह फिल्म भी बड़े पर्दे पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई और एक बड़ी डिजास्टर साबित हुई.

चैन कुली की मेन कुली

साल 2007 में आई क्रिकेट पर बेस्ड राहुल बोस स्टारर फिल्म चैन कुली की मेन कुली भी बड़े पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई थी. ये फिल्म इतनी बुरी नहीं थी, लेकिन स्टार कास्ट ना होने की वजह से इस फिल्म को ज्यादा तवज्जो नहीं दी गई है, फिल्म अभी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है.

द जोया फैक्टर 

सोनम कपूर की फिल्म द जोया फैक्टर भी क्रिकेट पर आधारित एक फिल्म है, जो बड़े पर्दे पर कमाल नहीं कर पाई और एक बड़ी डिजास्टर साबित हुई.

पटियाला हाउस

पटियाला हाउस फिल्म भी एक स्ट्रगलिंग क्रिकेटर के ऊपर बेस्ड फिल्म है, जिसमें फैमिली स्ट्रगल दिखाया गया है कि कैसे एक बेटा क्रिकेटर बनने के लिए अपने पिता से विवाद करता है. पूरी फिल्म इसी पर आधारित है, लेकिन इस फिल्म को भी बड़े पर्दे पर ज्यादा पसंद नहीं किया गया.

Advertisement

अजहर 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की लाइफ पर बनी फिल्म अजहर भी एक बेहतरीन फिल्म हो सकती थी, हालांकि इस फिल्म में ज्यादा ड्रामा क्रिएट करने की वजह से ये फिल्म बड़े पर्दे पर असफल हो गई. इसमें मोहम्मद अजहरुद्दीन की लव लाइफ पर ज्यादा फोकस किया गया ना कि उनके करियर पर.

अव्वल नंबर 

भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज देवानंद और आमिर खान ने इस बड़े प्रोजेक्ट पर एक साथ काम किया. इस फिल्म से काफी उम्मीद थी कि ये ब्लॉकबस्टर होगी, लेकिन अव्वल नंबर बड़े पर्दे पर उम्मीद के मुताबिक काम नहीं कर पाई. इस फिल्म में आमिर खान ने क्रिकेटर की भूमिका निभाई थी और देवानंद एक पूर्व क्रिकेटर के रोल में नजर आए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Karnataka: Tumakuru में महिला की दर्दनाक हत्या, लाश के 19 टुकड़े प्लास्टिक बैग से बरामद | Breaking
Topics mentioned in this article