20 अक्टूबर का दिन सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे स्पेशल है. इस दिन का इंतजार वे साल भर से कर रही हैं. नई-नई दुल्हन बनी महिलाएं तो इस दिन को लेकर काफी उत्साहित हैं, क्योंकि इस दिन करवा चौथ (Karwa Chauth 2024) की पूजा की जाएगी. पति की लंबी उम्र के लिए दिनभर का उपवास रखा जाएगा. बॉलीवुड हसीनाएं भी इस खास त्योहार को बेहतरीन तरीके से मनाती हैं. हालांकि, कुछ ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो पति के रहते हुए भी इस बार करवा चौथ नहीं मनाएंगी. जानिए इस लिस्ट में किन-किन एक्ट्रेस का नाम है और उनके इस व्रत को ना रखने की क्या वजह है.
1. उर्मिला मातोंडकर
जानी-मानी अदाकारा उर्मिला मातोंडकर ने अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से अलग होने का फैसला लिया है. हालांकि अभी तक दोनों की तलाक की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि इस बार एक्ट्रेस करवा चौथ का व्रत नहीं रखेंगी.
2. ईशा देओल
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल का तलाक इस साल की शुरुआत में ही खूब चर्चा में रहा था. उन्होंने भी अपनी शादी को तोड़ने का फैसला लिया है. इस वजह से इस बार करवा चौथ का व्रत नहीं रखेंगी.
3. दलजीत कौर
इस लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर का नाम भी है. भले ही उनका तलाक अब तक नहीं हुआ है, लेकिन अभी भी अपने हक को पाने के लिए कोर्ट में मामला चल रहा है. ऐसे में वह भी करवा चौथ का त्योहार नहीं मनाएंगी.
4. ईशा कोप्पिकर
ईशा कोप्पिकर के तलाक की खबर भी इस समय चल रही है. एक्ट्रेस के पति से अलग होने की खबरों ने हर किसी को चौंका दिया था. इस साल करवा चौथ का व्रत वह भी नहीं रखेंगी.
5. नवीना बोले
पॉपुलर सीरियल 'इश्कबाज' की स्टार नवीना बोले ने मां बनने के बाद पति से अलग होने का फैसला लिया है. उनका तलाक भी काफी चर्चा में है. माना जा रहा है कि इस साल करवा चौथ का त्योहार नहीं मनाएंगी.
6. शुभांगी अत्रे
इस लिस्ट में एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे का नाम भी है, जो लंबे समय से पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को संभालने की कोशिश में जुटी हैं. इस साल की शुरुआत में उन्होंने पति से तलाक ले लिया है, जिससे करवा चौथ का व्रत नहीं रखेंगी.
7. नताशा स्टानकोविक
इस लिस्ट में आखिरी नाम क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की Ex वाइफ नताशा स्टानकोविक का नाम भी है. दोनों की तलाक की खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. माना जा रहा है कि नताशा इस बार करवा चौथ का त्योहार नहीं मनाएंगी.