हॉलीवुड से भी ज्यादा डरावनी हैं साउथ की ये 5 हॉरर हिंदी डब्ड फिल्में, इस OTT प्लेटफार्म पर किसी के साथ ही देखें

साउथ इंडस्ट्री में बनीं कुछ हॉरर फिल्में इतनी ज्यादा डरावनी हैं, जिनके आगे हॉलीवुड और बॉलीवुड भी फेल है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
हिंदी में डब्ड साउथ की हॉरर फिल्में
नई दिल्ली:

रात के सन्नाटे में और अंधेरे बंद कमरे में बैठकर हॉरर मूवी देखने का मजा अलग ही होता है. जब हर बार म्यूजिक लाउड होने के साथ रोंगटे भी खड़े हो जाएं. हर ट्विस्ट एंड टर्न के बाद आगे क्या होने वाला है ये सोचकर ही दिल घबराए. उसके बावजूद मूवी रोकने का मन न हो. हॉरर मूवी देखने का कुछ ऐसा ही क्रेज अगर आपको भी है तो आपको दक्षिण भारतीय भाषाओं में बनी कुछ हॉरर फिल्में जरूर देखनी चाहिए. ये फिल्में हिंदी में भी डब हो चुकी हैं, जिन्हें आप अपनी मनपसंद ओरिजनल लैंग्वेज या हिंदी में देख सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं साउथ में बनी कुछ ऐसी ही हॉरर फिल्में जो आपके रोमांच को और बढ़ा देंगी.

अरुंधति (Arundhati)

ये एक ऐसे राज की कहानी है, जो खुला तो कयामत आ जाएगी. हुआ भी कुछ ऐसा ही. बक्से में बंद पुराना राज खुल जाता है और शैतानी शक्ति आजाद हो जाती है. फिल्म में बाहुबली फेम अनुष्का शेट्टी ने दो अलग अलग जन्मों के किरदार को बखूबी निभाया है. 'अरूंधति एक अनोखी कहानी' नाम से फिल्म यूट्यूब पर हिंदी में देखी जा सकती है.

चंद्रमुखी (Chandramukhi)

साउथ के थलाइवा रजनीकांत स्टारर ये फिल्म भी पुनर्जन्म की यादों से जुड़ी हॉरर कहानी है. अक्षय कुमार और विद्या बालन की भूल भुलैया इसी फिल्म की रीमेक थी. ये फिल्म चंद्रमुखी नाम से ही यूट्यूब पर देखी जा सकती है.

Advertisement

गेम ओवर (Game Over)

ये फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर होने के साथ साथ पैरानॉर्मल और हॉरर एक्टिविटी पर बेस्ड है. तापसी पन्नू इस फिल्म में लीड रोल में है. तमिल में बनी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर इसी नाम से हिंदी में देखी जा सकती है.

Advertisement

काशमोरा (Kashmora)

ये फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो लोगों से पैसे ऐंठता है. पर बाद में खुद ही एक भूतहा महल में फंस जाता है. फिल्म में हॉरर तो है ही बीच-बीच में कॉमेडी का तड़का भी है. हंसी ठहाकों के बीच भी फिल्म डराने से बाज नहीं आती. ये फिल्म हिंदी में हॉटस्टार पर देखी जा सकती है.

Advertisement

भागमती (Bhaagamathie)

फिल्म में अनुष्का शेट्टी ने अपने अभिनय से दर्शकों को बखूबी डराया है. फिल्म की कहानी एक करप्ट पॉलिटिशियन के चेहरे से नकाब उठाने की है, जिसकी खातिर कुछ भूतिया घटनाक्रम रचे जाते हैं. फिल्म के कुछ दृश्य रोंगटे खड़े करने वाले हैं. हिंदी में इस फिल्म का रीमेक दुर्गामती नाम से बना है, जिसमें भूमि पेडनेकर लीड रोल में थी. अनुष्का शेट्टी की फिल्म यूट्यूब पर भागमती नाम से ही हिंदी में देखी जा सकती है.

Advertisement

ये भी देखें: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए कृति सेनन और कार्तिक आर्यन, दिखा अलग अंदाज

Featured Video Of The Day
PM Modi का Delhi वासियों को तोहफा, झुग्गी से Flat तक, Ashok Vihar में 1675 परिवारों का सपना साकार!