ये 3 बने बिग बॉस ओटीटी 3 के फाइनलिस्ट, इस कंटेस्टेंट का नाम सुन भड़के लोग, बोले- ये अनफेयर है

लगातार सुर्खियां बटोरने वाला रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 अब अपने फिनाले एपिसोड की ओर बढ़ रहा है. 2 अगस्त को शो का फिनाले होने वाला है, जिससे पहले सोशल मीडिया पर शो के विजेता के नाम को लेकर चर्चा तेज है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिग बॉस ओटीटी 3 को मिले 3 फाइनलिस्ट्स
नई दिल्ली:

लगातार सुर्खियां बटोरने वाला रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 अब अपने फिनाले एपिसोड की ओर बढ़ रहा है. 2 अगस्त को शो का फिनाले होने वाला है, जिससे पहले सोशल मीडिया पर शो के विजेता के नाम को लेकर चर्चा तेज है. इस फिनाले वीक में हुए दो टीमों के बीच हुए नॉमिनेशन टास्क के जरिए तीन कंटेस्टेंट ने खुद को सुरक्षित करते हुए फाइनल में जगह बनाई, वहीं अरमान मलिक सहित हारने वाली टीम के तीनों सदस्य बीबी हाउस से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं. नॉमिनेशन टास्क जीतकर रणवीर शौरी, कृतिका और नेजी ने फाइनल में जगह बना ली है. हालांकि, एक नाम ऐसा है जिसे देखकर फैंस नाखुश हैं. बिग बॉस फैंस का मानना है कि फिनाले में इस कंटेस्टेंट को मिली जगह अनफेयर है.

ये बनें पहले तीन फाइनलिस्ट

फिनाले वीक में हुए नॉमिनेशन टास्क में दो टीमें बनाई गई. टीम ए में रणवीर शौरी, कृतिका मलिक और नेजी थे, वहीं टीम बी में सना मकबूल, लव कटारिया और साई केतन राव थे. टीम ए टास्क जीत गई और इसी के साथ रणवीर, कृतिका और नेजी बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के पहले तीन फाइनलिस्ट बन गए. अरमान मलिक ने टास्क को होस्ट किया था, जो विशाल पांडे पर हाथ उठाने के कारण पूरे सीजन नॉमिनेटेड हैं. उनके अलावा टास्क हारने के चलते सना मकबूल, लव कटारिया और साई केतन भी फिनाले वीक में नॉमिनेट हो गए हैं.

कृतिका को बताया अनफेयर

बिग बॉस फैंस के लिए पहले तीन फाइनलिस्ट का नाम हैरान करने वाला है. फाइनल में कृतिका का नाम लोगों को पसंद नहीं आ रहा है और वह इसे अनफेयर बता रहे हैं. बीबी फैंस के मुताबिक, दूसरे कंटेस्टेंट के तुलना में कृतिका डिजर्विंग नहीं है. दर्शकों को सना मकबूल और साई केतन जैसे कंटेस्टेंट कृतिका के मुकाबले फाइनल में जगह बनाने के हकदार थे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि तीन फाइनलिस्ट के अलावा बाकी चार कंटेस्टेंट में से कौन टॉप में अपनी जगह पक्की कर पाते हैं.

ओटीटी का किंग कौन

Featured Video Of The Day
Muzaffarnagar Shiv Mandir: 54 साल से बंद शिव मंदिर का शुद्धीकरण, मुस्लिम समुदाय ने बरसाए फूल