5-6 नहीं बल्कि सलमान खान की इस फिल्म में थे 14 गाने, 6 करोड़ की फिल्म ने कर डाली थी रिकॉर्ड तोड़ कमाई

सलमान खान और माधुरी दीक्षित ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. उनमें से एक हम आपके हैं कौन है. इस फिल्म में 5-6 नहीं बल्कि पूरे 14 गाने थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
5-6 नहीं बल्कि सलमान खान की इस फिल्म में थे 14 गाने
नई दिल्ली:

सलमान खान जब इंडस्ट्री में आए थे तब उनकी इमेज चॉकलेटी बॉय वाली थी. वो फिल्मों में रोमांस करते नजर आते थे तो लोग उनके फैन हो जाते थे. उन्होंने फिल्म मैंने प्यार किया से डेब्यू किया था और उसके बाद कई फिल्मों में रोमांस करते नजर आए. सलमान ने माधुरी दीक्षित के साथ कई फिल्मों में काम किया है. उनमें से एक हम आपके हैं कौन है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. सलमान की इस फिल्म में कई गाने थे. अगर आप इन गानों की संख्या सुन लेंगे तो चौंक जाएंगे. 

फिल्म में थे 14 गाने

सलमान खान की हम आपके हैं कौन की कहानी के साथ इसका म्यूजिक भी बहुत पसंद किया गया था. आज भी इस फिल्म के गाने शादी- पार्टियों में बजते हैं. हम आपके हैं कौन में कई गाने थे और सारे ही हिट रहे हैं. इस फिल्म में 5-6 नहीं बल्कि पूरे 14 गाने हैं और सारे ही हिट गाने हैं. रोमांटिक, सैड और पार्टी सभी तरह के गाने हैं.

बॉक्स ऑफिस पर तोड़े रिकॉर्ड

सलमान खान की हम आपके हैं कौन सिर्फ 6 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. इस फिल्म ने दुनियाभर में 135 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म के इंडिया में कलेक्शन की बात करें तो 72.47 नेट और 100.65 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन किया था. ये उस समय की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म है. आज के समय में फिल्मों का 100 करोड़ का कलेक्शन करना बहुत आसान है मगर उस समय में किसी फिल्म का सिनेमाघरों में लंबे समय तक टिके रहना और ऐसी कमाई करना बड़ी बात होती थी.

हम आपके हैं कौन की बात करें तो इसमें सलमान खान, माधुरी दीक्षित, रेणुका शहाणे, मोहनिश बहल, अनुपम खेर, आलोक नाथ अहम किरदार निभाते नजर आए थे. फिल्म को सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया है.

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra: Kota में निकली कांवड़ यात्रा, सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल
Topics mentioned in this article