4 घंटे 15 मिनट की फिल्म में थे 33 एक्टर्स, बॉक्स ऑफिस पर साबित हुई डिजास्टर, कई एक्टर के करियर हुए बर्बाद

There were 33 actors in 4 hour 15 minute film: जवानों का देश के लिए प्यार और कुर्बानी बयां करती यह 22 साल पुरानी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. वहीं फिल्म लंबी होने के चलते नेगेटिव रिव्यू भी फिल्म को मिले. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
LOC कारगिल 23 साल पहले हुई थी रिलीज
नई दिल्ली:

आज यानी 26 जुलाई को कारगिल दिवस मनाया जाता है. यह दिन 1999 में हुए कारगिल युद्ध और ऑपरेशन विजय की सफलता के उपलक्ष्य में उन वीरों के नाम समर्पित है, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान की. वहीं इस वीरता को बड़े पर्दे पर भी बखूबी पेश किया गया है. चाहे वह बॉर्डर हो या एलओसी कारगिल. फिल्मों में देश के जवानों की निडरता को सलाम किया गया है. लेकिन क्या आप उस फिल्म के बारे में जानते हैं, जिसमें 33 एक्टरों के साथ एलओसी कारगिल युद्ध को दिखाया गया. हालांकि दर्शकों को यह फिल्म रास नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई. 

हम बात कर रहे हैं 33 एक्टरों वाली मल्टी स्टारर फिल्म एलओसी कारगिल की, जो 2003 में रिलीज हुई थी. फिल्म को जेपी दत्ता ने डायेर्ट किया था, जो वॉर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. फिल्म की अवधि 4 घंटे 15 मिनट की थी, जो कि काफी लंबी फिल्मों में गिनी जाती है. फिल्म की कहानी भारतीय सेना द्वारा कारगिल युद्ध जीतने पर आधारित थी, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई. हाल कुछ ऐसा रहा कि फिल्म ने 33 करोड़ के बजट में केवल 31 करोड़ का ही कलेक्शन हासिल किया. 

फिल्म में संजय दत्त, अजय देवगन, सैफ अली खान, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन, नागार्जुन, अक्षय खन्ना, मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा, सुदेश बेरी, राज बब्बर, मोहनीश बहल और अवतार गिल ने अहम भूमिका में नजर आए थे. जबकि रानी मुखर्जी, करीना कपूर, रवीना टंडन और ईशा देओल भी फिल्म का अहम हिस्सा थीं. हालांकि इस बड़ी स्टारकास्ट के बावजूद फिल्म डिजास्टर साबित हुई. फिल्म को रिलीज के बाद नेगेटिव रिव्यू मिले. वहीं फिल्म के फ्लॉप होने का कारण फिल्म की अवधि को बताया गया. 

एलओसी कारगिल के फ्लॉप होने के बाद पुरु राजकुमार, शहजाद खान, अमर उपाध्याय, बिक्रम सालूजा, विनीत शर्मा, करण नाथ, अरमान कोहली, दीपक जेठी, प्रिया गिल, आकांक्षा मल्होत्रा और अकबर नकवी जैसे एक्टर्स के करियर पर ब्रेक लग गया. कुछ अभी भी काम कर रहे हैं. हालांकि उन्हें सक्सेस हासिल नहीं हुई. हालांकि आज जब टीवी पर यह फिल्म आती है तो दर्शक बड़े शौक से इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं. 

Featured Video Of The Day
Janmashtami 2025: Mathur में CM Yogi ने की श्रीकृष्ण की पूजा, दही हांडी और भव्य आयोजनों की धूम