पठान ही नहीं दीपिका पादुकोण की इन फिल्मों पर भी खूब हुआ था बवाल, बैन करने की उठी थी मांग

दीपिका पादुकोण ने ‘बेशर्म रंग’ गाने में भगवा रंग का स्विमसूट पहना है, जिसे लेकर कुछ लोग हंगामा मचा रहे हैं. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब दीपिका पादुकोण की किसी फिल्म को लेकर देशभर में बवाल हो रहा हो, दीपिका की पहले भी कई फिल्मों के साथ ऐसा हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दीपिका पादुकोण की फिल्मों का विवादों से रहा है नाता
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान' का गाना ‘बेशर्म रंग' रिलीज होते ही देश भर में कुछ लोग इसके विरोध में उतर आए हैं. गाने को अश्लील बताया जा रहा है, साथ ही इस गाने में दीपिका के पहनावे को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट करने की बात कही जा रही है. दीपिका ने ‘बेशर्म रंग' गाने में भगवा रंग का स्विमसूट पहना है, जिसे लेकर कुछ लोग हंगामा मचा रहे हैं. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब दीपिका पादुकोण की किसी फिल्म को लेकर देशभर में बवाल हो रहा हो, दीपिका की पहले भी कई फिल्मों के साथ ऐसा हो चुका है.

पद्मावत

दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पद्मावत' को लेकर भी खूब हंगामा हुआ था. इस फिल्म पर इतिहास से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया. इसके साथ ही फिल्म के सॉन्ग 'घूमर' पर भी विवाद हुआ था. करणी सेना ने देश भर में जमकर हंगामा मचाया था, हालांकि बाद में फिल्म का नाम बदला गया और किसी तरह फिल्म रिलीज की गई.

बाजीराव मस्तानी

दीपिका पादुकोण की विवादित फिल्मों में फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का नाम भी आता है. कुछ लोगों ने इस फिल्म के मेकर्स पर इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था और फिल्म को बैन करने की मांग की थी. हालांकि बाद में फिल्म रिलीज हुई और अच्छा कारोबार किया, फिल्म में दीपिका के अलावा प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह भी थे.

गोलियों की रासलीला राम-लीला

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'रामलीला' को लेकर भी विवाद हुआ था. फिल्म ने देश भर में बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन इसके नाम को लेकर काफी हंगामा हुआ था. बाद में फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के नाम को बदलकर 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' कर दिया.

छपाक

फिल्म 'छपाक' में दीपिका पादुकोण एसिड सर्वाइवर की भूमिका में भी थी, फिल्म काफी चर्चा में भी रही. लेकिन फिल्म रिलीज के पहले दीपिका पादुकोण जवाहरलाल नेहरू (जेएनयू) पहुंच गई और इसी के बाद दीपिका को टुकड़े-टुकड़े गैंग का हिस्सा बता कर फिल्म के बायकॉट की मांग उठने लगी.

Featured Video Of The Day
Donald Trump की नजर दुनिया के सबसे ‘गंदे तेल’ पर! Venezuelan Oil बनेगा Climate Bomb? | Full Analysis