सिद्धू मूसेवाला के सेट पर क्यों होता था शादी वाला माहौल, दूर दूर से आते थे लोग और हलवाई का भी होता था इंतजाम

सिद्धू मूसेवाला आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके फैन्स के दिलों में आज भी उनकी एक खास जगह है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिद्धू मूसेवाला के लिए अलग ही थी फैन्स की दीवानगी
नई दिल्ली:

सिद्धू मूसेवाला पंजाबी इंडस्ट्री का वो सितारा है जिसने बहुत ही कम समय में बड़ा नाम कमाया. इनके गाने दूर-दूर तक मशहूर हुए और सिद्धू का नाम शौहरत के आसमान पर चमका. उनकी फैन फॉलोइंग का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके अंतिम संस्कार पर एक हुजूम उमड़ा था. लोगों को सम्भालना मुश्किल हो गया हर कोई बस अपने चहेते स्टार की आखिरी झलक देखना चाहता था. सिद्धू मूसेवाला को जितना प्यार जिंदगी में मिला उससे कहीं ज्यादा इस दुनिया से जाने के बाद मिला. सिद्धू हर किसी के लिए घर के एक सदस्य जैसे थे. यही वजह है कि लोग उनके लिए अपने दिलों में इतना अपनापन रखते थे.

सिद्धू के सेट पर शादियों जैसा माहौल

सिद्धू मूसेवाला के साथ एक गाना कर चुकीं एक्ट्रेस सारा गुरपाल ने NDTV से खास बातचीत में बताया कि एक बार जब वो सिद्धू के साथ गाना शूट करने के लिए गांव पहुंचीं तो उन्हें लगा जैसे कि वह किसी शादी के घर में आई हों. बल्कि उन्हें लगा कि उनकी खुद की शादी है. सारा ने बताया कि जब वो वहां पहुंचकर एक कमरे मैं बैठने के लिए गईं तो हीं पहले से ही काफी महिलाएं बैठी हुई थीं. बाहर टेंट लगे हुए थे. हलवाई बैठे थे. हर कोई आपस में यही बात कर रहा था कि सिद्धू यहां शूटिंग के लिए आने वाला है.

बहुत केयरिंग थे सिद्धू

सारा ने बताया कि सिद्धू अपने साथियों को लेकर काफी सतर्क रहते थे. सारा ने कहा, शूटिंग के बाद जब तक मैं घर नहीं पहुंच गई बार उनका कॉल आता रहा कि आप सेफली घर पहुंच गए. आखिर में जब मैंने घर पहुंचकर अपडेट किया तो उन्हें तसल्ली मिली कि मैं सुरक्षित हूं.

Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh में एक बार फिर तबाही की तस्वीरें...पूरा Bus Stand हुआ बर्बाद | Shimla | Mandi