16 एपिसोड में छुपा है ऐसा ट्विस्ट, जो हिला देगा दिमाग! नेटफ्लिक्स पर टॉप 9 रही है ये सीरीज, आज ही देख लीजिए

अगर आपको भी हाई एंटरटेनिंग और थ्रिलर वेब सीरीज देखना पसंद हैं, तो 16 एपिसोड की ये कोरियन वेब सीरीज आप देख सकते हैं, यह एक सेकंड भी आपकी पलक झपकने नहीं देगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नेटफ्लिक्स पर देखें 16 एपिसोड की ये सीरीज
नई दिल्ली:

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यूं तो हर हफ्ते एंटरटेनिंग, थ्रिलिंग, कॉमेडी या रोमांस से भरपूर कई सारी मूवी और वेब सीरीज रिलीज होती है, लेकिन 3 साल पहले नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई ये कोरियन थ्रिलिंग वेब सीरीज अगर आप एक बार देख लेंगे, तो बार-बार इसे देखने का मन करेगा. यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, लेकिन दिल को सुकून भी मिलेगा. तो अगर आप भी बिंज वॉच करना पसंद करते हैं, तो 16 एपिसोड की नेटफ्लिक्स की ये ट्रेडिंग वेब सीरीज देख सकते हैं.

द ग्लोरी कोरियन वेब सीरीज

द ग्लोरी नेटफ्लिक्स की एक साउथ कोरियन वेब सीरीज है, इस वेब सीरीज में स्कूल में बुरी तरह से बुलिंग का शिकार हुई लड़की की कहानी को बताया गया हैं. उसे स्कूल में बहुत परेशान किया गया था, उसके क्लासमेट उसके बाल काट देते हैं, हेयर स्ट्रेटनर से जलाते हैं और बुरी तरह से तंग करते हैं. लेकिन वो सालों बाद बदला लेने के मिशन पर लौटती हैं और खुद को बुली करने वाले लोगों को तड़पाती हैं, लेकिन जान से नहीं मारती. इस वेब सीरीज को देखकर आपको एक सुकून जरूर मिलेगा. इस वेब सीरीज में लीड रोल में सॉन्ग हाय-क्यो नजर आ रही हैं, जिन्होंने मून डोंग-यून का किरदार निभाया हैं. इस वेब सीरीज की शानदार कहानी, एक्टिंग और इमोशन आपको बांधे रखेंगे और 16 एपिसोड तक आपका फुल ऑन एंटरटेनमेंट करेंगे.

Advertisement

Netflix पर 9वें नंबर पर आज भी ट्रेंड कर रही ये सीरीज

द ग्लोरी 3 साल पहले नेटफ्लिक्स पर आई एक बेस्ट कोरियन वेब सीरीज हैं, जिसका डायरेक्शन कोरिया के मशहूर डायरेक्टर अहन गिल-हो ने किया है. इसके अब तक दो पार्ट आ चुके हैं, दोनों में 8-8 एपिसोड है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ये वेब सीरीज एक रियल लाइफ इंसिडेंट पर बेस्ड है, जिसमें एक स्कूल गोइंग गर्ल बुरी तरह से बुली का शिकार होती है और फिर बदला लेती हैं. वर्ल्डवाइड इस वेब सीरीज की बात करें, तो नेटफ्लिक्स पर ये वेब सीरीज 9वें नंबर पर है. तो अगर आप भी वीकेंड पर एंटरटेनिंग और थ्रिलिंग वेब सीरीज देखना चाहते हैं, तो 16 एपिसोड की ये कोरियन ड्रामा द ग्लोरी देख सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav पर Sajid Rashidi ने दिया बड़ा बयान- "समाजवादी पार्टी का असली चेहरा सामने आ गया..."