सिद्धार्थ शुक्ला, गौतम गुलाटी और रूबीना दिलैक. इन नामों को सुनकर कुछ याद आया. ये बिग बॉस के वो चेहरे हैं जो शो में पहले दिन से लेकर आखिर दिन तक जैसे थे वैसे ही रहे और कतई फेक नजर नहीं आए. पूरे सीजन में इनका जादू छाया रहा और आखिर में विजेता भी बने. सिद्धार्थ शुक्ला के सीजन के तो कहने ही क्या, वह बिग बॉस 13 के विजेता रहे थे और पूरे सीजन में उनकी ही धूम रही थी. वहीं गौतम गुलाटी के तेवर भी भी नहीं भुलाए जा सकते और रूबीना दिलैक का अंदाज तो कुछ अलग ही था. लेकिन बिग बॉस 17 में इस तरह के कद और कलेवर का कोई भी कंटेस्टेंट नजर नहीं आ रहा है. सब के सब इन्हीं विजेताओं की कॉपी सी करते नजर आ रहे हैं.
बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे, ऐश्वर्या शर्मा, मुनव्वर फारूकी और मन्नारा चोपड़ा जैसे जाने-पहचाने नजर आ रहे हैं. लेकिन जिस तरह का गेम अभी तक बिग बॉस में देखने को मिला है, उसे देखकर यही कह सकते हैं कि बड़ी-बड़ी बातें और जनता का सिर खाते. अभी तक कोई भी ऐसा कंटेस्टेंट नहीं है जो घर में अपनी सॉलिड इमेज बना सका हो. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट का अपना ही बिग बॉस चल रहा है. अधिकतर मौकों पर पति-पत्नी की ही जंग चलती रहती है. कोई ऐसा मौका नहीं आता है जब ये अपनी पर्सनेलिटी दिखाएं या कोई ऐसी चीज जो फैन्स को वाउ कहने के लिए मजबूर कर दे. सिर्फ लड़ाई और चिल्ला चिल्ली ही यह सब करते नजर आते हैं.
बिग बॉस 17 में अगर अभिषेक कुमार को देखें तो वह सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज और गौतम गुलाटी का कॉकटेल बनने की कोशिश कर रहे हैं. फिर तीन यूट्यूबर अचानक भयानक, तहलका और यूके07 राइर तो सिर्फ बिस्तर पर लेटकर घर के माहौल पर ही अपनी राय रखते नजर आते हैं. ईशा मालवीय टीवी के सीरियल को बिग बॉस में लेकर आई हैं. जिग्ना और रिंकू घर की बुजुर्ग की तरह बिहेव कर रही हैं. वहीं मुनव्वर फारूकी इस तरह बिहेव कर रहे हैं जैसे बिग बॉस वो ही हैं. फिर मन्रारा चोपड़ा का तो गेम ही समझ नहीं आ रहा है. उनके बोलने का अंदाज और उनकी बातें दोनों ही इरिटेटिंग है.
बिग बॉस 17 में खानजादी अपनी दुनिया में मग्न रहती हैं और अभिषेक कुमार उनके साथ लव एंगल बनाने की जुगत में लगे हुए हैं. विक्की जैन खेलने की कोशिश करते हैं लेकिन बिग बॉस उन्हें खेलने से रोक देते हैं. बस यही है बिग बॉस 17. ना तो सिद्धार्थ शुक्ला जैसा बेबाक और सच्चा व्यक्तित्व है, ना ही गौतम गुलाटी जैसा शानदार गेम और ना ही रूबीना दिलैक वाला स्वैग.