मधुबाला जैसी खूबसूरत बॉलीवुड क्या हॉलीवुड में भी नहीं कोई, इन 5 तस्वीरों को देख कर आप भी यही कहेंगे

बॉलीवुड में जब भी खूबसूरती की बात होती है तो सबसे पहले जिस अभिनेत्री का जिक्र आता है, वो हैं मधुबाला. मासूम सा चेहरा, घुंघराले बाल, बेपरवाह मुस्कान और नशीली आंखें मधुबाला के हुस्न को देख लोग उनके दीवाने हो जाया करते थे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इन पांच तस्वीरों में देखें मधुबाला की बेपनाह खूबसूरती
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में जब भी खूबसूरती की बात होती है तो सबसे पहले जिस अभिनेत्री का जिक्र आता है, वो हैं मधुबाला. मासूम सा चेहरा, घुंघराले बाल, बेपरवाह मुस्कान और नशीली आंखें मधुबाला के हुस्न को देख लोग उनके दीवाने हो जाया करते थे. महज 14 की उम्र में फिल्मों में डेब्यू करने वालीं मधुबाला सिर्फ 36 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ गईं, लेकिन उनकी अदाकारी और खूबसूरती की चर्चा आज भी होती है. अपने छोटे से जीवन में अभिनय की एक लंबी पारी खेल गईं मधुबाला की ये तस्वीरें देख एक बार फिर आप उनकी यादों में खो जाएंगे.

14 फरवरी, 1933 को दिल्ली में जन्मी मधुबाला का असल नाम मुमताज जहां देहलवी था. उन्होंने इस नाम के साथ ही फिल्मों में शुरुआत की लेकिन बाद में उन्होंने नाम बदलकर मधुबाला कर लिया.

Advertisement
Advertisement

कई सारी फिल्मों में मधुबाला के किरदार की मौत दिखाई गई, इसलिए उन्हें 'द ब्यूटी ऑफ ट्रेजेडी' भी कहा जाता था. वहीं उनकी खूबसूरती की वजह से लोग उन्हें 'वीनस ऑफ इंडियन सिनेमा' भी कहते थे.

Advertisement
Advertisement

महज 14 साल की उम्र में मधुबाला ने राज कपूर के साथ फिल्म नील कमल की, जो बेहद सफल रही और लोग उन्हें ‘सौंदर्य की देवी' कहने लगे.

‘मुगल ए आजम', 'फागुन', 'हावड़ा ब्रिज', 'काला पानी' और 'चलती का नाम गाड़ी' जैसी बेहद सफल फिल्में देकर मधुबाला ने बॉलीवुड में अपनी मजबूत जगह बना ली. मधुबाला 1950 के दौर की सबसे महंगी एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती थीं.

22 फरवरी 1969 आधी रात को मधुबाला को हार्ट अटैक आया, अगले दिन सुबह 9:30 बजे उनकी मौत हो गई.  

Featured Video Of The Day
Marichyasana: दिमाग को शांत और पाचन तंत्र को मजबूत बनता है | Fit India | Yoga | NDTV India