Challenge: एक-दो नहीं इस फोटो में हैं फिल्म इंडस्ट्री के 5 बड़े सुपरस्टार, जिसने सभी को पहचान लिया वही कहलाएगा सरताज

सोशल मीडिया पर एक फोटो इस समय खूब वायरल हो रही है. इस फोटो में फिल्म इंडस्ट्री के एक-दो नहीं बल्कि 5 दिग्गज सितारे दिखाई दे रहे हैं. आज के टाइम में फोटो में नजर आ रहे ये बच्चे इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह फोटो
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर एक फोटो इस समय खूब वायरल हो रही है. इस फोटो में फिल्म इंडस्ट्री के एक-दो नहीं बल्कि 5 दिग्गज सितारे दिखाई दे रहे हैं. आज के टाइम में फोटो में नजर आ रहे ये बच्चे इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन गए हैं. अब मुश्किल बात ये है कि इस फोटो में उन सभी 5 सितारों को पहचानने का चैलेंज दिया जा रहा है, जिसमें बहुत कम लोग ही पास हो पा रहे हैं. अगर आप किसी को भी नहीं पहचान पाए तो चलिए आपको एक हिंट दे देते हैं. बता दें, यह ग्रुप फोटो बॉलीवुड के मशहूर कपूर फैमिली की है, जिसमें सभी बच्चे दिखाई दे रहे हैं. आज की डेट में ये सभी बच्चे अपने-अपने क्षेत्र में बड़ा नाम कमा रहे हैं. 

क्या हुआ किसी एक को भी पहचान पाए आप? नहीं तो चलिए बता दें कि इस फोटो में आप रणबीर कपूर, सोनम कपूर, अंशुला कपूर, हर्षवर्धन कपूर और अर्जुन कपूर को देख सकते हैं. फोटो में सोनम कपूर ब्लैक ड्रेस में अपने भाई हर्षवर्धन कपूर को पकड़े हुए देखी जा सकती हैं. वहीं उनके बगल में रेड टी-शर्ट पहने और चश्मा लगाए अर्जुन कपूर बैठे हैं. सोनम कपूर के पीछे एक बच्चे को गोद में लिए अंशुला देखी जा सकती हैं. वहीं सबसे पीछे हाथों के साथ विक्ट्री का साइन बनाने वाला बच्चा रणबीर कपूर हैं. 

यह फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है, जिस पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. bollywoodtriviapc नाम के इंस्टा हैंडल से इस फोटो को शेयर करते हुए 'कपूर्स एंड फैमिली' कैप्शन दिया गया है. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "मैं सोनम और अर्जुन को पहचान गया था". तो वहीं एक अन्य लिखते हैं, "कपूर फैमिली बेस्ट है". इस तरह से इस पोस्ट पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं.

VIDEO: मुंबई से उड़ान भरते वक्त एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए कार्तिक आर्यन

Featured Video Of The Day
Quad Summit के लिए भारत नहीं आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump, समझें इसके मायने