इस चाइल्ड आर्टिस्ट के दम पर चल जाती थी पूरी फिल्म, 4 साल की उम्र में मां ने जबरन कराया काम, 6 साल में हुआ रेप, फिर...

आज बॉलीवुड की जिस दिग्गज एक्ट्रेस के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, उन्होंने 4 साल की उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया और दर्जनों पिक्चरों में चाइल्ड आर्टिस्ट की भूमिका निभाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
The whole film could run on strength of this child artist : इस चाइल्ड आर्टिस्ट के दम पर चल जाती थी फिल्म
नई दिल्ली:

1950-60 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट की भूमिका निभाने के लिए कम ही बच्चे तैयार होते थे. लेकिन इस बच्ची ने उस दौर में भी चाइल्ड आर्टिस्ट की ऐसी भूमिका निभाई की घर-घर में उन्हें पहचाना जाने लगा. 4 साल की उम्र से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि दिग्गज कलाकार डेजी ईरानी हैं, जिन्होंने बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और लगभग हर बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया. रिश्ते में यह फराह खान, साजिद खान और फरहान अख्तर की मौसी लगती हैं, आइए हम आपको बताते हैं इस एक्ट्रेस के बारे में.

4 साल की उम्र में मां ने जबरन कराया काम

डेजी ईरानी बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक रही हैं, जब वह 4 साल की थी तो उनकी मां ने जबरदस्ती उन्हें फिल्मों में काम करने के लिए फोर्स किया. उस समय उन्हें कई शिफ्टों में काम करना पड़ता था. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने बूट पॉलिश, जागते रहो, नया दौर जैसी कई फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम किया. कर्ली हेयर, राउंड फेस और बड़ी-बड़ी आंखों वाली डेजी शाह के बचपन की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह बेहद ही प्यारी लग रही हैं. उन्होंने यंग गर्ल के अलावा बॉय का रोल भी बड़े पर्दे पर प्ले किया.

6 साल की उम्र में हुआ था रेप

एक इंटरव्यू के दौरान डेजी ईरानी ने बताया था कि जब वह 6 साल की थी, तो उनके गार्जियन ने उनका रेप किया था. वह चेन्नई में फिल्म हम पंछी एक डाल के शूट पर आए और होटल के कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं डेजी ईरानी ने बताया कि उन्होंने मुझे बेल्ट से भी पीटा था. जब डेजी 15 साल की थी, तब फिल्म प्रोड्यूसर ने भी उनके ऊपर गलत नजर डाली, इस घटना के बाद डेजी ईरानी ने फिल्मों में काम करना कम कर दिया और 1971 में शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी बना ली. 

Featured Video Of The Day
Varchasva EP 7: चुनाव आयोग Vs राजनीतिक दल, क्या है हंगामे की असली कहानी? | Opposition Protest
Topics mentioned in this article