The Vaccine War Box Office Collection Day 1: द वैक्सीन वॉर पर भारी पड़ी साउथ की इराइवन और कन्नूर स्क्वॉड, कर डाली इतनी कमाई

The Vaccine War  Box Office Collection day 1: बॉक्स ऑफिस पर फुकरे 3, चंद्रमुखी 2 और स्कंदा के अलावा कन्नूर स्क्वॉड, इराइवन और द वैक्सीन की कमाई भी देखने लायक है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
The Vaccine War कन्नूर स्कॉड और इराइवन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

The Vaccine War  Box Office Collection day 1: 28 दिसंबर को एक या दो नहीं 6 फिल्में रिलीज हुई है, जिसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखने लायक है. फुकरे 3, चंद्रमुखी 2 और स्कंदा का जहां बॉक्स ऑफिस कलेक्शन धमाकेदार देखने को मिला तो वहीं कन्नूर स्क्वॉड, इराइवन और द वैक्सीन का ओपनिंग डे कलेक्शन एवरेज रहा. लेकिन इसमें खास बात यह है कि दो साउथ की फिल्मों ने विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर को पछाड़ दिया है. आइए आपको बताते हैं पहले दिन कितना रहा द वैक्सीन वॉर, कन्नूर स्क्वॉड और इराइवन का कलेक्शन...

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन द वैक्सीन वॉर ने केवल 1.3 करोड़ की बॉक्स ऑफिस कमाई की है. जबकि , ममूटी की कन्नूर स्कवॉड ने पहले दिन 2 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया है. वहीं जवान एक्ट्रेस नयनतारा की इराइवन ने पहले ही दिन 2.5 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हासिल किया है. 

द वैक्सीन वॉर की बात करें तो विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म 10 करोड़ के बजट में बनी हैं. वहीं इस फिल्म में नाना पाटेकर लीड रोल में नजर आ रहे हैं. जबकि ममूटी की कन्नूर स्कवॉड में रोनी डेविड, शेबिन बेनसन अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं इराइवन में नयनतारा के अलावा जयम रवि, राहुल बोस और लच्छू लीड रोल में हैं. वहीं देखना होगा कि इस वीकेंड पर कौनसी फिल्म बाजी मारती है या जवान के आगे सभी ढेर हो जाते हैं. 

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article