22 मई को रिलीज होगा फिल्म जुगजुग जियो का ट्रेलर, दिखेगी कियारा और वरुण की खास केमिस्ट्री 

वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली द्वारा अभिनीत बहुचर्चित फिल्म जुगजुग जियो का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है. हाल ही में फिल्म के पोस्टर्स रिलीज किए गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
22 मई को रिलीज होगा फिल्म जुगजुग जियो का ट्रेलर
नई दिल्ली:

वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली द्वारा अभिनीत बहुचर्चित फिल्म जुगजुग जियो का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है. हाल ही में फिल्म के पोस्टर्स रिलीज किए गए थे. सारे कलाकारों ने मजेदार वीडियो के जरिए अपने अपने किरदारों का परिचय दिया था. जिसे प्रशंसक खूब पसंद करते दिख रहे है और सोशल मीडिया पर यह पोस्टर छाए हुए हैं. अनिल कपूर भीम का किरदार निभा रहे है वीडियो में उन्होंने काफी फंकी सूट पहना था और वह खुद को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में पेश कर रहे हैं जो आकर्षण का केंद्र बनना चाहता है और आत्म-मुग्ध है. वरुण धवन डैशिंग कुकू का किरदार निभा रहे है जो 'दिल से अमीर' है.  नीतू कपूर गीता का किरदार निभा रही है,  जो 'घर की खुशी' को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानती है. कियारा नैना के किरदार में जल्द ही हमारा दिल चुराने आ रही हैं. मनीष पॉल गुरप्रीत बनकर सबको हंसाने और प्राजक्ता कोली गिन्नी के किरदार में अपनी चुलबुली अंदाज में छा जाने के लिए तैयार है.

प्रशंसक का उत्साह देख निर्माताओं ने आज 22 मई को ट्रेलर रिलीज करने की घोषणा एक मस्तीभरे डांसिंग वीडियो से की है. राज मेहता निर्देशित फिल्म  "जुगजुग जियो" 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज.

Featured Video Of The Day
Yogi Adityanath ने की Abu Azmi का इलाज करवाने की बात तो नाराज हुए Akhilesh Yadav | Metro Nation @10