मूंछ दाढ़ी के साथ साड़ी पहन कर आंटी नं. वन बने यूट्यूबर आदर्श आनंद, फैंस बोले - गोविंदा को टक्कर दे रहे हो

यू-ट्यूबर आदर्श आनंद अपने लेटेस्ट वीडियो में औरत के भेष में नजर आ रहे हैं, रंग बिरंगी साड़ी के साथ उन्होंने बिंदी और सुर्ख लाल लिपस्टिक लगाई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Aunty no 1 गाने पर डांस करते आदर्श आनंद
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के बड़े बड़े हीरोज फिल्मी पर्दे पर लड़की बन कर उतरे हैं. बिग बी अमिताभ बच्चन से लेकर तीनों खान्स तक सब लड़की के किरदार में नजर आ चुके हैं. यू-ट्यूबर आदर्श आनंद भी सोशल मीडिया साइट पर औरत के भेष में आए. रंग बिरंगी सी साड़ी पहनी, बड़ी बिंदी लगाई. होठों पर सुर्ख लाल लिपस्टिक लगाई. गले में मंगलसूत्र और एक हाथ में कड़ा भी पहना. इसके बाद झूम कर नाचे और फिर एक के बाद एक दस स्टार्स की मिमिक्री भी कर डाली. आदर्श आनंद के इस अंदाज पर उनके फैन्स तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे.

क्या है वीडियो में खास?

वीडियो की शुरुआत होती है गोविंद के की फिल्म आंटी नंबर वन के हिट गाने अपने जिगर को थाम के बैठो से. दाढ़ी मूंछ के साथ लड़की बने आदर्श आनंद इस गाने पर जम कर ठुमके लगाते हैं. लेकिन अचानक बीच में डांस करना छोड़ कर मिमिक्री करने लगते हैं. मिमिक्री करते हुए सबसे पहले वो टाइगर श्रॉफ फिर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सलमान खान, अमरीश पुरी, सनी देओल, परेश रावल, हिमेश रेशमिया, अनु मलिक, अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन की नकल करते हैं. इस पूरे एक्ट को आदर्श आनंद ने गाने की कंटिन्यू के साथ पिरोया है जो उनके फैन्स को जम कर एंटरटेन कर रहा है.

कौन है आदर्श आनंद?

आदर्श आनंद मूलतः बिहार के रहने वाले हैं. वो बिहार के भागलपुर को बिलॉन्ग करते हैं. यूट्यूब पर आदर्श आनंद के 1.67 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनके हर वीडियो पर हिट्स भी जमकर आते है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो यू ट्यूब पर अच्छे खासे फेमस हैं. इसके बावजूद आदर्श आनंद अपने देसीपन और सादगी के लिए जाने जाते हैं. आदर्श छोटे पर्दे पर भी अपना मिमिक्री का टैलेंट दिखा चुके हैं. एक रियलिटी शो के जजेस ने भी उनके टैलेंट की खूब तारीफ की थी. हाल ही में पुष्पा के सिग्नेचर डायलोग पर बना उनका वीडियो भी काफी पसंद किया गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: कैसे फैली अफवाह? हो गया इतना बड़ा हादसा | Pushpak Express News