गहराइयां की कहानी नहीं है नई, बॉलीवुड में पहले भी बन चुकी हैं ऐसी फिल्में

फिल्म गहराइयां की कहानी अलीशा खन्ना, टिया खन्ना, जैन और करण के इर्द गिर्द घूमती है. अलीशा और टिया कजिन सिस्टर्स हैं,

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गहराइयां आज रिलीज हो रही है
नई दिल्ली:

दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा-स्टारर गहराइयां आज रिलीज हो रही है. यह फिल्म एडल्ट रिलेशनशिप पर आधारित है. फिल्म गहराइयां की कहानी अलीशा खन्ना (दीपिका पादुकोण), टिया खन्ना (अनन्या पांडे), जैन (सिद्धांत चतुर्वेदी) और करण अरोड़ा (धैर्य करवा) के इर्द गिर्द घूमती है. अलीशा और टिया कजिन सिस्टर्स हैं, दोनों की फाइनेंशियल स्थिति अलग है. टिया और जैन रिलेशनशिप में हैं, अलीशा और करण भी रिलेशनशिप में हैं. कहानी तब नया मोड़ ले लेती है, जब जैन और अलीशा एक दूसरे को डेट करने लगते हैं. इससे चारों के बीच दिक्कते आने लगती हैं. आपको बता दें कि इस तरह के स्क्रिप्ट पर बॉलीवुड में पहले भी कई फिल्में बन चुकी हैं. हम आपको बता रहे हैं, रिलेशनशिप पर आधारित ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में. 

बॉलीवुड फिल्मों ने अक्सर रोमांटिक रिलेशनशिप या ऐसे शादीशुदा कपल को दिखाया जाता है जो सात होकर भी साथ नहीं होते. एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बॉलीवुड फिल्मों में कोई नया कॉन्सेप्ट नहीं है. ऐसी फिल्मों में हैप्पी एंडिंग होती थी और पति अक्सर वापस पत्नी के पास लौट आता था. बीवी नंबर 1, हम दिल दे चुके सनम या दिल धड़कने दो जैसी फिल्में इसी कॉन्सेप्ट पर बनी थीं. 

सिलसिला
यह उस दौर की लोकप्रिय फिल्मों में से एक है. सिलसिला यश चोपड़ा की फिल्म थी. अमिताभ बच्चन, रेखा, जया बच्चन, संजीव कुमार और शशि कपूर स्टारर सिलसिला उस दौर के हिसाब से एक बोल्ड फिल्म थी. 1981 में रिलीज हुई इस फिल्म में शादी शुदा अमिताभ को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ मिलते जुलते दिखाया गया था. हालांकि इस फिल्में में रेखा और अमिताभ बच्चन की केमिस्ट्री को पसंद किया गया था. 

अर्थ
महेश भट्ट डायरेक्शन में बनी फिल्म अर्थ में कुलभूषण खरबंदा और शबाना आजमी नजर आए थे. कहा जाता है कि यह फिल्म काफी हद तक परवीन बाबी और महेश भट्ट के रिलेशनशिप पर आधारित थी. फिल्म की कहानी शबाना आजमी और कुलभूषण खरबंदा की है. पूजा एक आइडियल शादी और रिश्ता चाहती है, जबकि इंदर एक 'फ्री स्पिरिट' है. वह एक एक्ट्रेस कविता  के साथ रिलेशन में है. 

बीवी नंबर 1
इस फिल्म में सलमान खान, करिश्मा कपूर, अनिल कपूर, तब्बू और सुष्मिता सेन लीड रोल में हैं. पूजा यानी करिश्मा कपूर एक हाउस वाइफ है, वह अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती है. हालांक, उसका पति उसे एक खूबसूरत मॉडल रूपाली के लिए छोड़ देता है,  फिर अपने पति को पाने के लिए वह खुद को बदलती है और आखिर उसका पति अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़कर वापस आ जाता है. 
 

Featured Video Of The Day
Leh-Ladakh में बवाल की सच्चाई | कौन भड़का रहा भीड़? | Sonam Wangchuk Protest | Breaking News
Topics mentioned in this article