साउथ की जिस फिल्म के मॉर्निंग शोज हुए कैंसिल वो भी निकली जिगरा और विक्की का वो वाला वीडियो से आगे, जानें कितनी की कमाई

Martin Box Office Opening: 11 अक्टूबर को जिगरा और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो को ओपनिंग कलेक्शन के साथ पछाड़ने वाली साउथ की फिल्म मार्टिन ने वेट्टैयन को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Martin Box Office Collection Day 1 मार्टिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
नई दिल्ली:

Martin Box Office Collection Day 1: 11 अक्टूबर को आलिया भट्ट की जिगरा और राजकुमार राव की विक्की विद्या का वो वाला वीडियो रिलीज हुई थी. लेकिन इन दो फिल्मों के बीच एक और मूवी रिलीज हुई जो साउथ की थी, जिसका नाम मार्टिन है. यह फिल्म तब चर्चा में आई जब इस फिल्म के कुछ मॉर्निंग शोज बिना किसी नोटिस के कैंसिल हो गए. इसके चलते कर्नाटक और तेलुगू राज्य के फैंस ने एक्स पर नाराजगी जाहिर की. लेकिन खास बात यह है कि मार्टिन के शोज कैंसिल होने के बावजूद इसका ओपनिंग कलेक्शन बॉलीवुड फिल्में जिगरा और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से ज्यादा है. 

मार्टिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 | Martin Box Office Collection Day 1

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आकड़ों के अनुसार, पहले दिन 6.2 करोड़ की ओपनिंग की, जिसमें कन्नड़ में 5.5 करोड़, हिंदी में 25 लाख, तमिल में 5 लाख और तेलुगू में 40 लाख की कमाई फिल्म ने हासिल की है. जबकि वेट्टैयन ने कन्नड़ भाषा में केवल 10 लाख की कमाई अपने नाम की है. इसके चलते यह कन्नड़ में फ्लॉप होती दिख रही है. 

Advertisement

इसके अलावा जिगरा ने 4.25-4.50 करोड़ की ओपनिंग पहले दिन हासिल की है. जबकि राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने 5-5.50 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन अपने नाम किया है. 

Advertisement

गौरतलब है कि मार्टिन एक पैन इंडिया फिल्म है, जो कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और बंगाली में रिलीज हुई है. इसमें ध्रुव सर्जा के साथ ही वैभवी शांडिल्य, अन्वेषी जैन, जॉर्जिया एंड्रियानी, चिक्कन्ना, मालविका अविनाश, अच्युत कुमार, निकितिन धीर, नवाब शाह, रोहित पाठक, नाथन जोन्स और रुबील मॉस्केरा  अहम किरदार में है. वहीं फिल्म की कहानी एक देशभक्त की ट्रेलर में देखने को मिली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP By Election Exit Poll: UP में जहां सबसे अधिक मुसलमान वहां SP को नुकसान | Party Politics | UP News