प्रभास की फिल्म 'द राजा साहब' की फिल्म बदली रिलीज डेट, अब इस दिन होगी रिलीज

The Raja Saab Release Date: फिल्म निर्माता-निर्देशक मारुति की बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी 'द राजा साहब' की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. निर्माताओं ने मंगलवार को घोषणा कर बताया कि प्रभास स्टारर फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आ गई प्रभास स्टारर 'द राजा साहब' की रिलीज डेट
नई दिल्ली:

The Raja Saab Release Date: फिल्म निर्माता-निर्देशक मारुति की बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी 'द राजा साहब' की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. निर्माताओं ने मंगलवार को घोषणा कर बताया कि प्रभास स्टारर फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. करीबी सूत्रों का कहना है कि फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है. टीजी विश्व प्रसाद इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, जिसकी सिनेमैटोग्राफी कार्तिक पलानी ने की है और संगीत थमन एस ने दिया है. निर्माताओं ने यह भी घोषणा की कि फिल्म का एक टीजर 16 जून को जारी किया जाएगा.

निर्माताओं ने प्रभास के 45वें जन्मदिन के मौके पर ‘द राजा साहब' का मोशन पोस्टर जारी किया था. दो मिनट के इस मोशन पोस्टर की शुरुआत जंगल में पियानो पर बज रहे 'हैप्पी बर्थडे' गाने से होती है. इसके बाद जंगल में घूमते हुए एक रहस्यमयी शख्स दिखता है, जो एक पुराने महल में ले जाता है. इसी दौरान तेलुगू सुपरस्टार प्रभास का लुक दिखाई देता है.

इस पोस्टर में अभिनेता के आकर्षण को दिखाया गया है, जिसमें प्रभास एक ब्लैक आउटफिट में एक विंटेज पैलेस में सिंहासन पर बैठे हुए हैं. वह राजा की पोशाक पहने हुए हैं और उनके एक हाथ में सिगार है. पोस्टर में टैगलाइन लिखी है, "हॉरर इज द न्यू ह्यूमर, हैप्पी बर्थडे रेबेल साब."

इस फिल्म को मारुति ने डायरेक्ट किया है और इसे पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले विश्व प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है. थमन एस ने इसमें म्यूजिक दिया है.'द राजा साहब' के कलाकारों में प्रभास के साथ अभिनेत्री मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिधि कुमार की तिकड़ी शामिल है.पैन-इंडिया ‘द राजा साहब' 5 दिसंबर को हिंदी, तेलुगू के साथ तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: 243 सीटों में किसका पलड़ा भारी | NDA VS INDIA | Sumit Awasthi | Khabron Ki Khabar