प्रोड्यूसर पर 12 लाख का कर्ज, डायरेक्टर ने दी फिल्म बनाने की राय, देव आनंद-जीतेंद्र ने की रिजेक्ट, 70 लाख के बजट में कमाए ढाई करोड़

दिग्गज डायरेक्ट चंद्र बारोट की डॉन एक कल्ट क्लासिक फिल्म है, जिसने 70 लाख के बजट में ढाई से 3 करोड़ की कमाई की थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
1978 की ब्लॉकबस्टर बनी ये कल्ट फिल्म
नई दिल्ली:

दिग्गज डायरेक्ट चंद्र बारोट का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वह काफी समय से बीमार चल रहे थे. चंद्र बरोट वह शख्स हैं, जिन्होंने 1978 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की "डॉन" को डायरेक्ट किया. यह एक आइकॉनिक बॉलीवुड फिल्मों में गिनी जाती है, जिसने ना सिर्फ बिग बी को एंग्री यंग मैन की इमेज दी. बल्कि प्रोड्यूसर को मालामाल कर दिया. दरअसल, फिल्म का बजट लगभग 70 लाख रुपए था, जिसमें प्रोडक्शन और मार्केटिंग लागत शामिल थी. यह उस समय के लिए यह मध्यम बजट की फिल्म थी, क्योंकि 1970 के दशक में बड़े बजट की फिल्में आमतौर पर 1 करोड़ से कम ही होती थीं. इसे नरिमन ईरानी ने प्रोड्यूस किया. जबकि सलीम-जावेद की स्क्रिप्ट और अमिताभ बच्चन के दमदार डबल रोल ने इसे फिल्म को खास बनाया. 

कर्जे में डूबे थे प्रोड्यूसर

लेकिन क्या आप जानते हैं कि निर्माता नरीमन ईरानी, जो एक कैमरामैन थे. उनकी सुनील दत्त के साथ पहली फिल्म जिंदगी जिंदगी बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी, जिसके बाद लगभग 12 लाख रुपये का उनपर भारी कर्ज हो गया था. इसी परेशानी से बाहर निकलने के लिए उन्हें अमिताभ बच्चन, जीनत अमान, चंद्र बारोट और मनोज कुमार ने एक और फिल्म बनाने की सलाह दी, जो डॉन थी. 

स्क्रिप्ट का नहीं था नाम

हालांकि स्क्रिप्ट मिलना आसान नही था क्योंकि लेखक सलीम-जावेद लंबे समय तक स्क्रिप्ट बेचने में नही रहे थे. लेकिन निर्देशक चंद्र बारोट और निर्माता नरीमन ईरानी ने इसे आखिरकार खरीद लिया. हालांकि अमिताभ बच्चन की हां से पहले इसे देव आनंद, प्रकाश मेहरा और जीतेंद्र ने रिजेक्ट कर दिया था. शुरुआत में स्क्रिप्ट का कोई नाम भी नहीं था. जबकि डॉन नामक एक कैरेक्टर से संबंधित स्क्रिप्ट थी. वहीं जब नरीमन ईरानी ने सलीम से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा, 'हमारे पास एक ब्रेकफास्ट स्क्रिप्ट पड़ी है जो कोई नहीं ले रहा है.' और नरीमन ने कहा चलेगा. और इस तरह यह फिल्म डॉन बनी. 

Advertisement

70 लाख के बजट में कमाए 2.6 करोड़

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो "डॉन" ने भारत में नेट कलेक्शन ₹2.6 करोड़ और ग्रॉस कलेक्शन ₹3.2 करोड़ कमाए थे. वर्ल्डवाइड ग्रॉस लगभग 3.5 करोड़ रहा, क्योंकि उस समय विदेशी बाजार में हिंदी फिल्मों की रिलीज सीमित थी. हाल कुछ ऐसा रहा कि 1978 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में डॉन शुमार हो गई और इसे ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया. फिल्म ने अपने बजट का कई गुना कलेक्शन किया, जो उस समय के लिए बड़ी उपलब्धि थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Controversy: Sanjay Jha ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- "हार के डर से EC पर आरोप