51 साल की उम्र में मां बनीं ये पॉपुलर एक्ट्रेस, पोस्ट शेयर किया ऐलान

पॉपुलर हॉलीवुड मूवी द मास्क की एक्ट्रेस कैमरून डियाज 51 साल की उम्र में मां बन गई है, जिसका ऐलान उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत पोस्ट के साथ किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
51 साल की उम्र में मां बनीं एक्ट्रेस कैमरून डियाज
नई दिल्ली:

1994 में आई फिल्म द मास्क की एक्ट्रेस कैमरून डियाज 51 साल की उम्र में मां बन गई है. इसका ऐलान एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस के साथ किया है. दरअसल, एक्ट्रेस कैमरून डियाज़ और उनके संगीतकार पति बेनजी मैडेन का कहना है कि वे अपने परिवार में बेटे कार्डिनल मैडेन का स्वागत करके "धन्य और आभारी" हैं. स्पेशल पोस्ट को देखने के बाद फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं और कपल को बधाई दे रहे हैं. 

"एक छोटी सी चिड़िया ने मुझसे फुसफुसाया." की एक तस्वीर के साथ एक्ट्रेस कैमरून डियाज और उनके पति बेनजी मैडेन ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, हम अपने बेटे, कार्डिनल मैडेन के जन्म की घोषणा करते हुए धन्य और उत्साहित हैं. वह अद्भुत है और हम सभी बहुत खुश हैं कि वह यहां है! बच्चों की सुरक्षा और गोपनीयता के लिए हम कोई भी तस्वीर पोस्ट नहीं करेंगे - लेकिन वह वास्तव में बहुत प्यारा है. हम बहुत धन्य और आभारी महसूस कर रहे हैं. हमारे परिवार की ओर से आपके लिए बहुत सारा प्यार भेज रहे हैं. शुभकामनाएं और गुड आफ्टरनून !!

इससे पहले कैमरून और बेनजी ने 2020 में बेटी रैडिक्स के जन्म की घोषणा एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की थी. वहीं प्राइवेसी के चलते उन्होंने तस्वीरें शेयर नहीं की थी. गौरतलब है कि द मास्क, देयर्स समथिंग अबाउट मैरी और चार्लीज एंजल्स एक्ट्रेस कैमरून ने 2015 की शुरुआत में बैंड गुड चार्लोट के मेंबर बेनजी से शादी की थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में कैसे लगी आग? चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल