हेट स्टोरी में फैंस को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस का बदल गया है लुक, देखिए पाओली दाम का लेटेस्ट फोटो

पाओली दाम फिल्मों के अलावा अब ओटीटी पर भी नजर आ रही हैं और हाल ही में वह वेब सीरीज द ग्रेट इंडियन मर्डर शबनम सक्सेना के रोल  में नजर आई. इसमें वह लीड रोल में थीं और उन्हें इस सीरीज में काफी पसंद किया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हेट स्टोरी एक्ट्रेस पाओली दाम
नई दिल्ली:

बंगाली फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस  पाओली दाम ने बॉलीवुड फिल्म हेट स्टोरी में अपनी एक्टिंग से फैंस को दीवाना बना दिया था. पाओली दाम दाम ने ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों मे काम नहीं किया, लेकिन उनकी ब्यूटी और एक्टिंग को फैंस अभी भी काफी पसंद करते हैं. पाओली दाम फिल्मों के अलावा अब ओटीटी पर भी नजर आ रही हैं और हाल ही में वह वेब सीरीज द ग्रेट इंडियन मर्डर शबनम सक्सेना के रोल  में नजर आई. इसमें वह लीड रोल में थीं और उन्हें इस सीरीज में काफी पसंद किया गया. 

पाओली भले ही फिल्मों में एक्टिव नहीं रहती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी लेटेस्ट फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं. पाओली साल 2020 में नेटफ्लिक्स की सीरीज 'बुलबुल' में भी वह बेहद दमदार रोल में नजर आईं. अविनाश दास निर्देशित मिस्ट्री-थ्रिलर फ़िल्म 'रात बाक़ी है' में भी वह दमदार रोल में नजर आईं.  

बता दें कि पाओली ने 2012 में विवेक अग्निहोत्री की फ़िल्म 'हेट स्टोरी' से हिंदी फ़िल्मों में डेब्यू किया था. पाओली इसके बाद कुछ ही हिंदी फिल्मों में नजर आईं. हेट स्टोरी के बाद वह 'अंकुर अरोड़ा मर्डर केस' और 'या रा सिलीसिली' में नजर आईं. उसके बाद हिंदी फिल्मों में नहीं दिखीं, लेकिन अब वह हिंदी बेव सीरीज में नजर आ रही हैं. पाओली का कहना है कि फिल्मों में उन्हें रोल पसंद नहीं आए, इसलिए उन्होंने नहीं किया. इसके बजाए अच्छे रोल  मिले तो ओटीटी में काम करना पसंद करेंगी. 
 

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी