‘द केरल स्टोरी’ 12 मई को 37 देशों में होगी रिलीज, अदा शर्मा बोलीं- इसे ट्रेंड कराने के लिए धन्यवाद

द केरल स्टोरी ने शुक्रवार को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर 56 करोड़ रुपये की कमाई की है. अदा शर्मा ने ट्विटर पर फिल्म का समर्थन करने के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
द केरल स्टोरी’ 12 मई को 37 देशों में होगी रिलीज
नई दिल्ली:

कई सारे विवाद झेलने के बाद बॉलीवुड फिल्म 'द केरल स्टोरी' इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में इन सभी की एक्टिंग को दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. वहीं, द केरल स्टोरी की मुख्य अभिनेत्री अदा शर्मा ने बुधवार को कहा कि यह फिल्म 12 मई को 37 देशों में रिलीज होगी. धर्मांतरण के विषय पर बनी इस फिल्म को लेकर देश में राजनीतिक विमर्श छिड़ गया है, जिसके कारण कुछ राज्यों ने फिल्म को प्रतिबंधित कर दिया है और कुछ राज्यों ने इसे कर मुक्त कर दिया है.

द केरल स्टोरी ने शुक्रवार को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर 56 करोड़ रुपये की कमाई की है. अदा शर्मा ने ट्विटर पर फिल्म का समर्थन करने के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया. अभिनेत्री ने लिखा, “आप सभी करोड़ों लोगों को धन्यवाद जो हमारी फिल्म देखने जा रहे हैं, इसे ट्रेंड कराने के लिए धन्यवाद, मेरे प्रदर्शन को प्यार देने के लिए धन्यवाद". इस सप्ताह के अंत में 12 मई को ‘द केरल स्टोरी' 37 देशों (या अधिक) में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज होगी.

Advertisement

बात करें फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो अदा शर्मा स्टारर द केरल स्टोरी ने पहले दिन 8.03 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो चले हैं और अब तक फिल्म ने  56.72 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. फिल्म द केरल स्टोरी की कहानी केरल की महिलाओं के एक ग्रुप की है, जो इस्लाम में परिवर्तित होकर इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया में शामिल हो जाती हैं. इस फिल्म का निर्देशन सुदिप्तो सेन ने किया है. 

Advertisement

ये भी देखें: मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला